सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के राइंका का एनएसएस शिविर संपन्न – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

राजकीय इंटर कालेज डुंगरी मैकोट का सात दिवसीय विशेष सेवा योजना इकाई का शिविर संपन्न हो गया है। शिविर के समापन अवसर पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले स्वयं सेवकों को शैक्षणिक सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर स्वयं सेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिविर के दौरान स्वयं सेवकों द्वारा किए जा रहे कार्यों से हर किसी को सीख लेने की बात कही। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी आरपी सती ने कहा कि सात दिनों तक स्वयं सेवकों ने विद्यालय के आसपास के गांवों में न केवल सफाई अभियान चलाया बल्कि नशामुक्ति सहित अन्य विषयों पर जागरुकता रैली के माध्यम से ग्रामीणों को जागरुक भी किया। बताया कि खंडरा, कुजौं, मैकोट, तिफोरी, डुंग्री आदि गांवों में स्वयं सेवकों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रक्तदान महादान, कन्या भ्रण हत्या, कोविड महामारी जैसे मुददों पर भी ग्रामीणों को जागरुक किया। नशा मुक्ति को लेकर ग्रामीणों से संकल्प पत्र भी भरवाए गए। इस अवसर पर पुष्पा देवी, मुकेश बिष्ट, केएस गड़िया, जयदीप झिंक्वांण, विनीता झिंक्वांण सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Next Post

नीती मलारी व बदरीनाथ हाईवे को खोलने का काम तेज

  नीती मलारी व बदरीनाथ हाईवे को खोलने का काम तेज संजय कुंवर शीतकाल के दौरान हुई भारी बर्फबारी सीमा सड़क संगठन की मुसीबतें बढ़ा रही है। हालांकि नीती मलारी व बदरीनाथ हाईवे को खोलने के लिए संगठन ने जी जान लगा दी है। लगातार बर्फबारी के कारण नीति-माणा घाटियों […]

You May Like