सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भगवती राकेश्वरी की महिमा पुस्तक रांसमाई लोक परम्परा का हुआ लोकार्पण – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : मदमहेश्वर घाटी की सुप्रसिद्ध लेखिका जीवन्ती देवी खोयाल की भगवती राकेश्वरी की महिमा पर आधारित पुस्तक रांसमाई लोक परम्परा का लोकार्पण समारोह जीआईसी रासी में रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों व कविता पाठ के साथ सम्पन्न हुआ। लोकार्पण समारोह में मदमहेश्वर घाटी के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों व ग्रामीणों ने बढ़ – चढ़ कर भागीदारी की। भगवती राकेश्वरी की महिमा पर आधारित रांसमाई लोक परम्परा पुस्तक के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए उपजिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि भगवती राकेश्वरी की महिमा का गुणगान केदारखण्ड में विस्तृत से किया गया है इसलिए यह तीर्थ सिद्ध पीठ के रूप में जाना जाता है। उन्होंने लेखिका जीवन्ती देवी खोयाल के प्रयासों की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि लेखकों, साहित्यकारों व पत्रकार का जीवन सदैव समाज को समर्पित होता है। विशिष्ट अतिथि पूर्व कैप्टन प्रकाश पंवार ने कहा कि मदमहेश्वर घाटी युगों से देवी – देवताओं की तपस्थली रही है! खण्ड विकास अधिकारी कमल सिंह पंवार ने कहा कि युगीन लेखकों ने पर्वतराज हिमालय व देवभूमि उत्तराखंड की महिमा का गुणगान बारिकी से किया है। मदमहेश्वर घाटी विकास मंच के अध्यक्ष मदन भटट् ने कहा कि लेखिका जीवन्ती देवी खोयाल के प्रयासों से मदमहेश्वर घाटी को नई पहचान मिली है। प्रधानाचार्य प्रदीप पुष्वाण ने कहा कि लेखिका जीवन्ती देवी खोयाल का जीवन हमेशा सघर्षो भरा रहा है! लेखिका जीवन्ती देवी खोयाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रधान कुन्ती देवी ने कहा कि मदमहेश्वर घाटी में तीर्थाटन, पर्यटन की अपार सम्भावनाये है जिन्हें विकसित करने की सामूहिक पहल की जायेगी। लोकार्पण समारोह में कवियत्री कविता भटट्, राकेश असवाल, हरदेव नेगी व राकेश जिरवाण ने कविताओं के माध्यम से समाज के बदलते परिवेश पर गहरे व्यंग कसे जबकि जी आई सी रासी के नौनिहालों ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत सहित अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर आनन्द लिया। लोकार्पण समारोह का संचालन पूर्व प्रधान राकेश नेगी ने किया! इस मौके पर प्रेम सिंह राणा, कमल सिंह नेगी, प्रधान कमलेन्द्र नेगी, दिव्या देवी, प्रेमलता पंत, बिक्रम सिंह नेगी. सरोज भटट्, राजेश्वरी देवी, बीर सिंह पंवार, प्रताप राणा, देवेन्द्र पंवार, प्रदीप राणा, पूर्व प्रधान राजकुमारी राणा, सरिता नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य बलवीर भटट्, कुवर सिंह नेगी, देवेश भटट्, हरेन्द्र खोयाल, शीला देवी, संजू नेगी, महेन्द्र नेगी, गीता देवी, हेमलता देवी, सुनील भटट्, सीमा रावत, अनीता कोटवाल, शिव सिंह नेगी, पूर्ण सिंह पंवार रमेश जगवाण, विजय आर्य रतन नेगी, पवन बिष्ट, प्रीतम चौहान सहित विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व नौनिहाल मौजूद रहे।

Next Post

डीएम ने ली आपदा प्रबंधन की बैठक, नदारद अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया

गोपेश्वर : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आपदा प्रबंधन की बैठक लेते हुए आपदा से हुए नुकसान की समीक्षा की और सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए। बीआरओ तथा एनएचआईडीसीएल को संवेदनशीन स्थानों पर अतिरिक्त मशीने तथा साइनेज लगाने के निर्देश दिए। लामबगड में पुल निर्माण […]

You May Like