नगर पालिका गोचर के सफाई कर्मियों को वेतन न मिलने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनको वेतन नहीं मिलता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं पर्यावरण मित्रों के आंदोलन पर जाने से गोचर पालिका की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। पालिका हर तरफ कूड़े के ढेर में तब्दील हुआ है। कोरोना काल में अपनी जान को जोखिम में डालकर सफाई कर्मियों द्वारा फ्रंटलाइन काम किया गया। इसके बावजूद पर्यावरण मित्रों को अपना ही वेतन समय पर नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए 2 सप्ताह पूर्व सफाई कर्मी द्वारा प्रदर्शन कर आंदोलन किया गया। तब पालिका अध्यक्ष मंजू देवी ने 10 दिन के भीतर भुगतान करने का आश्वासन दिया था।
लेकिन 10 दिन के बाद भी वेतन न मिलने से सफाई कर्मियों में आक्रोश है। सफाई कर्मी दोबारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। पर्यावरण मित्रों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से पालिका क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। दूसरी ओर त्योहारी सीजन में जहां बाजारों में लोगों की भीड़ लगी है वहीं बाजार के हर गली मोहल्ले में कूड़े के ढेर से हर तरफ बदबू ही बदबू आ रही है। जिससे राहगीरों का चलना मुश्किल बना हुआ है। सफाई कर्मी रणजीत, चंद्रपाल, कपिल,प्रकाश, अनीता देवी, गुड्डी देवी, राजकुमार, राजपाल, राजन सहित अन्य उपस्थित रहे।