संदीप पुष्वाण राइका ऊखीमठ के लगातार 13वीं बार बने पीटीए अध्यक्ष – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कालेज ऊखीमठ में पीटीए का गठन कर सन्दीप पुष्वाण 13वी बार अध्यक्ष चुने गये साथ ही पीटीए की पूरी कार्यकारिणी का गठन कर विभिन्न अभिभावकों को जिम्मेदारी सौपी गयी। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विद्यालय में तैनात अध्यापकों की कड़ी मेहनत व लगन से प्रति वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय का परीक्षाफल बेहतर रहता है। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में बार – बार बेहतर शिक्षा मुहैया कराने का वादा कर रही है मगर लम्बे समय से विद्यालय में सबसे महत्वपूर्ण प्रधानाचार्य का पर रिक्त होने से पठन – पाठन बाधित होना स्वाभाविक ही है। वक्ताओं ने कहा कि विद्यालय में लिपिक व चतुर्थ श्रेणी के पद भी लम्बे समय से रिक्त होने से विद्यालय की व्यवस्थाओं को संचालित करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय में पीटीए की कार्यकारिणी का गठन करते हुए अध्यक्ष सन्दीप पुष्वाण, पदेन उपाध्यक्ष प्रभारी प्रधानाचार्य विश्वनाथ बेजवाल, सचिव अजय फेगवाल, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी रावत के अलावा अशोक शुक्ला, रघुवीर कोटवाल, प्रकाश रावत, आशा देवी, शंकर त्रिवेदी, द्वारिका सदस्य नामित किये गये। 13 वीं बार अध्यक्ष चुने गए सन्दीप पुष्वाण ने अभिभावकों व अध्यापकों को आश्वासन देते हुए कहा कि विद्यालय में फैली हर समस्या के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर विद्यालय में रिक्त पदों की भरपाई नहीं की गयी तो उन्हें जिलाधिकारी या फिर मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य वी पी किमोठी, मनवर रावत, गजेन्द्र करासी, भरत भण्डारी, कुवर सिंह नेगी, प्रह्लाद पुष्वाण, विनोद रावत, चन्द्र मोहन उखियाल सहित कई अभिभावक मौजूद रहे।

Next Post

अरोसी ग्वाड मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को नकदी फसल बाजार तक पहुंचाने में हो रही परेशानी - रघुबीर नेगी

रिपोर्ट रघुबीर नेगी जोशीमठ चमोली उर्गमघाटी : पहाड़ों में लगातार हो रही झमाझम बारिश से गांव के पैदल मार्ग अवरूद्ध होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी। साथ ही ग्रामीणों की सब्जी व्यवासय पर भी इसका खासा प्रभाव पड़ा है। भारी बारिश से निर्माणधीन सड़क हेलंग अरोसी भैटा भर्की बांसा […]

You May Like