मतगणना की तिथि नजदीक आते ही पोस्टल वैलेटस को लेकर घमासान मच गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि कई सैनिक सेवानिवृत्त होकर घर लौट चुके हैं। बावजूद इसके पोस्टल वैलेट में उनके नाम के वोटों को अंकित कर उनका वोट बनाया गया है।
गौरतलब है कि पोस्टल वैलेट को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार निर्वाचन आयोग से शिकायतें करती आ रही है। कांग्रेस के नेता व पूर्व काबिना मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने एक अन्य मामला निर्वाचन आयोग के संज्ञान में रखा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सेना के वोटों के साथ इस बार के चुनाव में छेड़खानी की गई है। कहा कि भाजपा इन चुनावों में कुंठित मानसिकता का परिचय दे रही है। कई ऐसे लोग हैं जो सेना से लंबे समय पूर्व ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं। मगर उनके नाम पोस्टल वैलेट में अभी भी दर्ज हैं। गौरतलब है कि चमोली जिले की तीनों विधानसभाओं में नौ हजार के करीब पोस्टल वैलेट हैं। इसमें अकेले बदरीनाथ विधानसभा में ही 2200 पोस्टल वैलेट हैं। इस विधानसभा से पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी वर्तमान समय में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।