सैलानियों के लिए दूसरे दिन भी फूलों की घाटी में प्रवेश बन्द,क्षतिग्रस्त पैदल मार्गों का जायजा लेने घाटी पहुंची पार्क प्रशासन टीम
एक्सक्लूसिव
संजय कुंवर फूलों की घाटी
फूलों की घाटी नेशनल पार्क में आज दूसरे दिन भी पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों की आवाजाही रही बन्द,मूसलाधार बारिश के चलते शनिवार 9 जुलाई को विश्व धरोहर फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान संपर्क मार्ग हो गया था अवरूद्ध। मौसम खुलते ही आज पार्क प्रशासन की टीम फूलों की घाटी में क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग का जायजा लेने पहुंची, आप देख सकते है एक्सक्लूसिव तस्वीरें विश्व धरोहर फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान में किस तरह बारिश का कहर टूटा है। यहां घाटी के पैदल मार्ग पर अभी भी स्लाइडिंग हो रही है। पार्क सूत्रों के हवाले से खबर है कि अभी भी घाटी के इन पैदल मार्गों पर भारी बारिश के चलते जहां लेंड स्लाइडिंग से टूटफूट हुई है लगातार पहाड़ी से पत्थर गिरने का खतरा बरकरार है।
एहतियातन के मद्देनजर फूलों की घाटी में प्रवेश बन्द किया गया है। फिलहाल सैलानियों को घांघरिया में ही रोका गया है। कुंठ खाल क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के चलते घाटी के द्वारी पेरा टॉप और ग्लेशियर प्वाइंट में पैदल मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है पार्क प्रबंधन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फूलों की घाटी की यात्रा आज भी रुकी। सुरक्षा के मद्देनजर आज घाटी में किसी भी पर्यटक को जाने की अनुमति नहीं मिली, मार्ग दुरूस्त होने के बाद दोबारा निरीक्षण होने पर ही पार्क आम पर्यटकों के लिए खोला जा सकेगा।