संजय कुंवर
औली : All Is Well सेफ औली एन्जॉय विंटर टूरिज्म का संदेश के साथ YHAI की साल के पहले विंटर एक्टिविटी स्नो स्कीइंग ट्रेनिंग कैंप का आगाज
उत्तराखंड की विंटर डेस्टिनेशन औली से अच्छी खबर है, दरारों के जख्म से कराहती जोशीमठ नगरी के पड़ोस में स्थित बर्फानी खेलों के लिए मशहूर विंटर डेस्टिनेशन हिम क्रीडा स्थली औली की बर्फीली ढलान बर्फबारी के बाद गुलजार हो गई है। जिससे बर्फ और बर्फानी खेलों के शौकीन पर्यटकों और स्कियरों की औली में आवाजाही बढ़ने लगी है। और औली से अब बर्फबारी और विंटर टूरिज्म को लेकर “आल इस वेल”का संदेश देश के आम जन मानस तक पहुंचाया जा रहा है। औली में बर्फबारी के बाद 1.35 किमी० लम्बी भारत की इकलौती इंटरनेशनल स्की फेडरेशन से मान्यता प्राप्त दक्षिण मुखी नन्दा देवी इंटरनेशनल स्की स्लोप बर्फ से लकदक हो गई है, साथ ही दस नम्बर टावर से चेयर लिफ्ट प्वाइंट तक औली बुग्याल बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ बड़ा ही खूबसूरत नजर आ रहा है।
विंटर स्पोर्ट्स के शौकीनों को बरबस अपनी और आकर्षित कर रहा है। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी भी औली में विंटर टूरिज्म को बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं और नेशनल मीडिया से बारबार आग्रह भी कर चुके हैं कि जोशीमठ भू धंसाव आपदा को पैनिक न बनाए। शीतकालीन खेलों की नगरी औली बिल्कुल सुरक्षित विंटर टूरिज्म डेस्टिनेशन है यहां कोई खतरा पर्यटकों को नहीं है। सरकार यहां नेशनल विंटर गेम्स के आयोजन को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसको मद्देनजर रखते हुए
सेफ औली के संदेश के साथ आज से औली की बर्फ से लक दक ढलानों में YHAI यूथ एसोसिएशन ऑफ इंडिया संगठन के इस साल के पहले 30 सदस्यीय स्नो स्कीइंग ट्रेनिंग कैम्प की शुरुआत भी हो गई है।
यूथ हॉस्टल संगठन के प्रोग्राम मेनेजर गुलजार ने बताया कि ये नेशनल स्नो स्कीइंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा जिसमें देश के कोनेकोने से आए ट्रेनीज को स्नो स्कीइंग को बारीकियां सिखाई जा रही है। कहा कि औली में बढ़िया बर्फबारी हुई है और विंटर स्पोर्ट्स के लिए ये सबसे महफूज जगहों में एक है। वहीं स्कीइंग ट्रेनीजों द्वारा भी बताया गया है कि औली स्नो स्कीइंग सहित विंटर डेस्टिनेशन के लिए एकदम सटीक जगह है यहां आपदा जैसा कुछ नहीं है। दल को स्कीइंग की गुर सिखा रहे लोकल स्कीइंग प्रशिक्षक रविन्द्र कंडारी,दिनेश भट्ट महेंद्र भट्ट का कहना है कि औली में अच्छी बर्फबारी हुई है लिहाजा स्नो स्कीइंग ट्रेनिंग के लिए औली में ये सबसे बेहतर समय है। वहीं औली में बर्फबारी से स्थानीय पर्यटन कारोबारी और होटल व्यवसाई भी खुश नजर आ रहे हैं। एक ऐसे वक़्त में जब देश विदेश की मीडिया में जोशीमठ आपदा पर ध्यान है और इसे उत्तराखंड की आपदा से जोड़ कर इस विंटर सीजन में बाहर से औली की वादियों का दीदार करने आने वाले लोगों को पैनिक होने पर मजबूर होना पड़ रहा था। अब औली की वादियां में विंटर टूरिज्म के लिए सेफ होने के साथ चहल पहल बढ़ने से उत्तराखंड के साथसाथ देश विदेश में ये संदेश जरूर जाना जरूरी है कि जोशीमठ में एक हिस्सा भू धंसाव ग्रस्त है, लेकिन विंटर डेस्टिनेशन औली बिल्कुल सेफ है। शीतकालीन पर्यटन के लिए औली बिल्कुल बांहे फैलाए हुए देशी – विदेशी पर्यटकों का इंतजार कर रहा है। आइए औली की बर्फीली वादियों का लुफ्त उठाने और स्नो स्कीइंग के रोमांच का अनुभव लेने उत्तराखंड के हिम क्रीडा स्थली औली आपके स्वागत के लिए तैयार है।