नदी_में छलांग लगाती दो युवतियों के लिए देवदूत बनकर आए पुलिस कांस्टेबल ने वक़्त रहते बचाई जान
शुक्रवार को कर्णप्रयाग में पिंडर नदी में छलांग लगाने नदी किनारे पहुंची दो युवतियों द्वारा छलांग लगाने को तैयारी के सेकंड भर के अंदर कोतवाली कर्णप्रयाग में नियुक्त कां0 विनोद पंवार द्वारा अपनी जान जोखिम में डालते हुए अपनी सूझबूझ व तत्परता से दोनों युवतियों को पानी में कूदने के प्रयास में वक़्त रहते पकड़ लिया व घाट पर सही सलामत ले आए ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर दो युवतियो को मुख्य सड़क से नीचे उतर पिंडर नदी के पास जाती देखी गयी। जिस पर बाजार चौकी कर्णप्रयाग में ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मी विनोद पंवार द्वारा उन युवतियों के इरादे ठीक न भाप तत्परता दिखाते हुए मौके पर जाया गया। इस दौरान लोगों द्वारा युवतियों की वीडियों रिकॉर्डिंग कर लगातार उन्हें ऊपर आने को बुलाया गया। इस दौरान जैसे ही उन युवतियों द्वारा पिंडर नदी में छलांग लगाने की कोशिश की गई तभी पुलिस कॉन्स्टेबल विनोद पंवार द्वारा पीछे से आकर अपनी जान जोखिम में डालते हुए एक दम से दोनों युवतियों को पकड़ लिया व उन्हें नदी किनारे खींच लिया।
तत्पश्चात दोनों युवतियों को चौकी बाजार लाया गया व उनके द्धारा बताया गया कि पारिवारिक समस्या के कारण यह कदम उठाया गया । दोनों युवतियों के परिवार जनों को बुलाकर दोनों को परिवार के सुपुर्द किया गया।
वक़्त रहते जान बचाने पर सभी स्थानीय व प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा उक्त विनोद पंवार की सराहना की गई। पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा उक्त कांस्टेबल के इस मानवीय कार्य की प्रशंसा कर पुरस्कार की घोषणा की गई।