ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के लिए अपने लोकल प्रोडक्ट को मार्केट तक करें साझा : सिमरनजीत कौर

Team PahadRaftar

सुनील में टास्क फोर्स ट्रैनिंग ऑन फायर सेफ्टी,फर्स्ट एड, सर्च एंड रेस्क्यू,एंड सीपीआर पर कार्यशाला में पहुंची सिविल जज सीनियर डिवीजन सिमरनजीत कौर।

संजय कुंवर

जोशीमठ :  जोशीमठ नगर के सुनील क्षेत्र में स्थित टीवी टावर औली रोड़ पर ओल्ड एक्सआरए कॉटेज में बाल रक्षा भारत के सौजन्य से स्थानीय महिला समूहों से जुड़ी स्वावलंबी महिलाओं के लिए विभिन्न विषयों पर 4दिवसीय टास्क फोर्स ट्रैनिंग दी जा रही है जिसमें विशेष रूप से फायर सेफ्टी,सर्च एंड रेस्क्यू, फर्स्ट एड, सहित सीपीआर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें संस्थान के अनुभवी विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनरों के द्वारा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 100से अधिक महिलाओ को दो सत्रों में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा ताकि समय आने पर आत्म निर्भर महिलाए इमरजेंसी में भी किसी की जान बचाने के साथ उसे प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कर सके,प्रोग्राम में बढ़ चढ़ कर महिलाओ का समूह उत्साह पूर्वक ट्रेनिग ले रहा है।

कार्यशाला में महिलाओ के लिए भोजन व्यवस्था सहित विशेष जलपान आदि की व्यवस्था भी की गई है,कार्यशाला में बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंची चमोली जनपद की जिला सिविल जज सीनियर डिवीजन और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली श्रीमती सिमरनजीत कौर ने महिला समूहों को नशा मुक्ति सहित नशा उन्मूलन जागरूकता पर महत्व पूर्ण जानकारी देते हुए महिलाओं द्वारा मिलेट्स ट्रेनिग प्रोग्राम सहित आपदा प्रबंधन और सीपीआर संबंधित ट्रैनिंग प्रोग्राम में प्रतिभाग करने को लेकर खुशी जताई और कहा कि इस तरह की कार्यशाला से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं आत्म निर्भर बनने के साथ अपने बनाए लोकल प्रोडेक्टों को जरूर आगे मार्केट में साझा करें तभी उनकी मेहनत सार्थक होगी।

Next Post

बाल लोकपर्व : चला फुलारियो फुलदेई मनोला माटी थातीकु कर्ज चुकोला.

खुशियों और लोकसंस्कृति की फुलारी! फूल संक्रांति, फ्योंली के पीले फूल और पहाड़ के लोक में फूलों का बाल लोकपर्व फूलदेई त्यौहार विशेष संजय चौहान! 14 मार्च को उत्तराखण्ड में बाल लोकपर्व फूलदेई (फुलफुलमाई) मनाया जायेगा। कल चैत महीने की संक्रांति है। चैत संक्राति के दिन फूलदेई त्योहार मनाने की […]

You May Like