संजय कुंवर,रुद्रपुर,उत्तराखंड
रुद्रपुर स्टेट ओलम्पिक गैम्स : चमोली की तिकड़ी टीटी सनसनी अदिति अंशिका और दीया के दमदार प्रदर्शन से चमोली महिला टीटी फाइनल में पहुंचा
आज सुबह सुबह टेबल टेनिस खेल से चमोली जनपद की ओर से रुद्रपुर में चल रहे राज्य ओलम्पिक खेलों की टेबल टेनिस महिला वर्ग केटेगिरी से अच्छी खबर आई है, जहां चमोली जनपद के ज्योतिर्मठ टेबल टेनिस ट्रैनिंग सेंटर की होनहार महिला टीटी खिलाड़ियों अदिति, दीया अंशिका, सनेहा नेगी, खुशी मीनाक्षी ने अपनें ग्रुप की सबसे मजबूत टीम उधम सिंह नगर को पराजित कर स्टेट ओलम्पिक टीटी गेम्स के फाइनल मुकाबला में जगह बना ली है।
रूद्रपुर में चल रहे स्टेट ओलम्पिक गेम्स में ज्योतिर्मठ क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की महिला खिलाड़ी अदिति, अंशिका,और दीया की तिकड़ी ने फिर अपना कमाल का खेल प्रदर्शन किया। महज 12 से 14 वर्ष की ओसत आयु वर्ग के होने के बावजूद इन ज्योतिर्मठ क्षेत्र के प्रतिभा शाली खिलाड़ी बच्चों की तिकड़ी ने किसी अंडर 13,अंडर 15, या अंडर 17 या 19 आयु वर्ग नही वरन सम्पूर्ण उत्तराखंड राज्य के सीनियर महिला खिलाड़ी/ वयस्क महिला टीटी खिलाड़ी वर्ग के फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया है। टेबल टेनिस प्रशिक्षण केंद्र ज्योतिर्मठ के मुख्य कोच विजय कुमार ने रुद्रपुर से जानकारी दी है कि राजस्थान राष्ट्रीय टीटी प्रतियोगिता के गोल्डन गर्ल्स तिकड़ी जोड़ी अदिति अंशिका और दीया ने रुद्र पुर राज्य ओलम्पिक खेलों के टीटी स्पर्धा में भी अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सभी प्रतिद्वंद्वी जिलों के खिलाड़ियों को हरा कर फाइनल में प्रवेश कर एक और बड़ी उपलब्धी हासिल की है। यह उपलब्धि इस लिए भी बड़ी है क्युकी चमोली के इन्ही टीटी चैंपियन ने उधम सिंह नगर जिले से खेल रही एनआईएस की टीटी कोच को भी सेमी फाइनल मुकाबले में हरा कर अपने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया है, और फाइनल में जगह बनाई है।फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक हेतु हमारी चमोली महिला टीटी टीम का मुकाबला देहरादून की पिछली विजेता टीम से आज होगा।