रूद्रप्रयाग : डायट रतूड़ा में सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत 54 शिक्षकों को दिया गया मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण

Team PahadRaftar

रूद्रप्रयाग : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग रतूड़ा में सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत दो दिवसीय जनपद के तीनों विकासखंडों के 27 न्याय पंचायत क्षेत्रों के अंतर्गत 54 शिक्षकों को मास्टर ट्रैनर प्रशिक्षण दिया गया।

प्रभारी प्राचार्य राजेश सती ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. सभी प्रशिक्षुओं से आवाह्न किया कि किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामुदायिक सहभागिता बहुत आवश्यक है इसके लिए समुदाय को अच्छे समाज के निर्माण के लिए समाज के प्रबुद्ध जनों का सहयोग लेना आवश्यक है। जिला समन्वयक एवं मास्टर ट्रेनर आनन्द जगवाण ने बेहत्तर समाज के लिए नौनिहालों को बुनियादी शिक्षा एवं संख्याज्ञान की संप्राप्ति एवं राष्ट्रीय शिक्षा के अलोक में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए समुदाय को जागरूकता होना नितांत आवश्यक है, इस महान उद्देश्य की संप्राप्ति के लिए सामुदायिक सहभागिता बेहद जरुरी है।  मास्टर ट्रेनर आनद जगवाण द्वारा विद्यालय सुरक्षा, आपदा एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम एवं पीएम पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर श्रीमती ममता द्वारा बालिका शिक्षा एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में बताते हुए बताया कि अच्छे समाज के निर्माण के लिए बेटियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा के साथ ही बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रेरित करना जरुरी ही नहीं बहुत आवश्यक है। आज बेटियां हर क्षेत्र में समाज में अग्रणीय भूमिका में समाज का सहयोग कर रही हैं। मास्टर ट्रैनर गुरु प्रसाद सती ने बताया कि विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षणिक संसाधनों समग्र शिक्षा और बाल अधिकार अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी। दो दिवसीय मास्टर ट्रैनर प्रशिक्षण प्राप्त 54 मास्टर ट्रैनर न्याय पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण देंगे। इस अवसर पर राकेश कुमार नैनवाल,सतेंद्र भंडारी,देवेश भट्ट, रणबीर सिंधवाल, श्याम लाल भारती, विजय राम गोस्वामी, दीपक बुटोला, देवेंद्र बजवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गौचर : पांच दिवसीय आत्मरक्षा कौशल विकास प्रशिक्षण हुआ संपन्न 

पांच दिवसीय आत्मरक्षा कौशल विकास प्रशिक्षण हुआ संपन्न केएस असवाल  चमोली : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर (चमोली) में डीएलएड प्रशिक्षुओं का पांच दिवसीय जूडो कराटे आत्मरक्षा कौशल विकास प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। प्रशिक्षण में डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर के 40 प्रशिक्षुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम […]

You May Like