कोविड की तीसरी लहर से बचाव के लिए आरएसएस की टोली तैयार – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

कोविड की संभावित तीसरी लहर से बचाव एवं सेवा के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आरोग्य मित्र टोली तैयार।
कोविड विशेषज्ञों के द्वारा अक्टूबर – नवम्बर में कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर की संभावना व्यक्त होते ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)के तत्वावधान में “आरोग्य मित्र योजना” में कोविड की संभावित तीसरी लहर शुरू होने के पहले ही जन-जन को बचाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। कोविड की संभावित तीसरी लहर से लोगों के बचाव की तैयारी एवं जन जागरण के लिए आरोग्य मित्र योजना अंतर्गत आज सरस्वती शिशु मंदिर चमोली में एक आरोग्य मित्र प्रशिक्षण बैठक आयोजित हुई।

यह जानकारी आरोग्य मित्र योजना के दशोली खंड प्रमुख अतुल शाह ने दी। उन्होंने कहा कि दशोली खंड के न्याय पंचायत स्तर तक प्रशिक्षण हेतु स्वयंसेवकों को जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें न्याय पंचायत गडोरा के लिए कुलवीर बिष्ट, शिवम सती, सुखदेव व वीरेंद्र को जिम्मेदारी दी गई है। छिनका न्याय पंचायत हेतु मंगल व सौरव अग्रवाल मैठाणा न्याय पंचायत के लिए विनोद राणा, सतीश थपलियाल, अमर सिंह रावत,सुरेंद्र जी बैरागना न्याय पंचायत हेतु मनवर जी व हरेंद्र को जिम्मेदारी दी गई है। 29 अगस्त तक न्याय पंचायत स्तर के प्रत्येक ग्राम सभाओं से 6 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा इन प्रशिक्षण केंद्रों में ग्राम स्तर तक के स्वयंसेवकों को बुलाकर प्रशिक्षित करने के साथ ही आरोग्य मित्र योजना अंतर्गत अनुषांगिक संगठन के स्वयंसेवकों की एक टोली बनायी जाएगी, तथा प्रशिक्षित सदस्य सेवा कार्य के लिए क्षेत्र में हर समय तैयार रहेंगे।इस मौके पर आरोग्य भारतीय के जिला अध्यक्ष डॉ विक्रम नेगी द्वारा कोविड-19 महामारी बीमारी के संबंध में अनेकों जानकारियां रखी। इस अवसर पर जिला प्रचारक दीपक दशोली के आरोग्य मित्र योजना के सह प्रमुख राकेश पुरोहित, विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री पवन राठौर, बजरंग दल के जिला संयोजक विनोद राणा, सुरेंद्र रावत सहित प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।

Next Post

जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से लिया नगर पालिका अधिशासी अधिकारियों की बैठक - पहाड़ रफ्तार

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों की बैठक लेते हुए केन्द्र पोषित शहरी विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को पीएम आवास, स्वानिधि योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका और स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्य को शतप्रतिशत हासिल […]

You May Like