छह सालों में स्वीकृति के बाद भी नहीं हो पाया सड़क का निर्माण शुरू – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

छह सालों में कनखुल चोपड़यों गढी मोटर मार्ग मात्र आधा किमी ही बन पाया है। सड़क की स्वीकृति के बाद भी सड़क निर्माण न होने से क्षेत्र की एक हजार से अधिक जनसंख्या मीलों पैदल चलने को मजबूर है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर सड़क निर्माण का कार्य तत्काल शुरू न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

वर्ष 2015 में विकासखंड कर्णप्रयाग के कर्णप्रयाग नैनीसैंण मोटर मार्ग पर कनखुल से चोपडयों होते हुए गढी छह किमी की स्वीकृति मिली थी। लोक निर्माण विभाग कर्णप्रयाग गौचर को इसके निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वर्ष 2016 में छह किमी सड़क की निविदाएं आमंत्रित कर लोक निर्माण विभाग ने आधा किमी सड़क का निर्माण किया भी है। परंतु इसके बाद सड़क निर्माण का कार्य ठेकेदार द्वारा बंद कर दिया गया। तब से क्षेत्र के ग्रामीण लगातार शासन प्रशासन से पत्राचार कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पांच किमी पैदल चलकर सड़क मार्ग तक आ रहे हैं। जो अत्यधिक चढाई होने के चलते दिक्कतें हो रही है। खाद्य सामग्री पहुंचाने व बीमारों को ले जाने में दिक्कतें हो रही है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर तत्काल सड़क निर्माण की मांग की है। ज्ञापनदाताओं में डा.रघुवीर सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह बिष्ट कई ग्रामीाण् शामिल थे।

Next Post

डंपिंग जोन न बनाए जाने से वन व जल संपदा को नुकसान, ग्रामीणों ने डीएम ने की कार्रवाई की मांग - संजय कुंवर जोशीमठ

नीती मलारी हाईवे चौड़ीकरण के दौरान ग्रामीणों ने सीमा सड़क संगठन पर बिना डंपिंग जोन बनाए ही निर्माण का मलबा जंगलों व नदी में फेंकने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि डंपिंग जोन न होने के कारण वन व जल संपदा को व्यापक नुकसान […]

You May Like