अदिति,अंशिका,दीया की तिकड़ी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ज्योतिर्मठ को दिया बड़ा तोहफा, अखिल भारतीय विद्या भारती राष्ट्रीय टीटी के फाइनल में पहुंची उत्तराखंड टीम
संजय कुंवर,राजस्थान
चमोली : 35वीं विद्या भारती अखिल भारतीय टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता जो कि रतनगढ़ राजस्थान में चल रही है।
इस नेशनल लेवल टीटी कंपीटीशन में उत्तराखंड राज्य की ओर से प्रतिभाग करने गई ज्योतिर्मठ क्षेत्र की टीटी खिलाड़ी बेटियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए कर्नाटका की टीम को बड़े अंतर से पराजित कर इस नेशनल लेवल टीटी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में स्थान सुरक्षित करते हुए पैन खंडा क्षेत्र चमोली की होनहार टीटी खिलाड़ी बेटियों की तिकड़ी जोड़ी दीया, अदिति और अंशिका ने आज ज्योतिर्मठ सहित चमोली जनपद और पूरे उत्तराखंड राज्य को राष्ट्रीय बेटी दिवस पर राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचते हुए बड़ा तोहफा दिया है।
अपने टीटी ट्रेनिंग सेंटर की होनहार खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन को लेकर मुख्य टेबल टेनिस कोच विजय कुमार ने खुशी जताते हुए बताया कि उत्तराखंड बालिका टीम ने कर्नाटक की टीम को तीन/ शून्य से पराजित कर फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने बताया की राष्ट्रीय स्तर के किसी भी इवेंट्स खेल में जीतने का दबाव काफी ज्यादा होता है,और जिस तरह का प्रदर्शन अब तक हमारी टीटी खिलाड़ी बेटियां करते आ रहे हैं तो हम सब को उम्मीद है की इस बार हमारी टीटी खिलाड़ी बेटियां अपना सर्वश्रेष्ठ खेल प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल उत्तराखंड की झोली में डालकर रहेंगे।