ऋषिकेश : तुंगनाथ टू दिल्ली हरेला मैराथन का योग नगरी ऋषिकेश में भव्य स्वागत।
हरेला पर्व को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने के पावन उद्देश्य को लेकर तुंगनाथ से दिल्ली, हरेला मैराथन की टीम का देवप्रयाग से योग नगरी ऋषिकेश पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा फूल – मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद हरेला मैराथन की टीम ने गंगा आरती में हिस्सा लिया। इस मैराथन में उत्तराखंड की फ्लाइंग गर्ल भागीरथी बिष्ट, सिरमौरी चीता और अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुनील शर्मा सहित अन्य कई प्रतिभाग कर रहे हैं।
ये है कार्यक्रम
19 सितंबर — तुंगनाथ मंदिर से चोपता होते हुए रुद्रप्रयाग।
20 सितंबर को मैराथन रुद्रप्रयाग से देवप्रयाग।
21 को देवप्रयाग से ऋषिकेश।
22 को ऋषिकेश से रामपुर-तिराह, मुज्जफरनगर।
23 को रामपुर तिराह से मेरठ।
24 सितंबर को मेरठ से नई दिल्ली।
नई दिल्ली में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के माध्यम से मांगपत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा जाएगा।
हरेला मैराथन के संयोजक अखिलेश मैठाणी ने बताया की तुंगनाथ टू दिल्ली हरेला मैराथन का जगह जगह पर जिस तरह से लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा है उससे पूरी टीम अभिभूत हैं। उन्हे उम्मीद है कि केंद्र सरकार हरेला को राष्ट्रीय पर्व घोषित करेगी।