पीपलकोटी : हरिद्वार में सम्मानित हुए रिंगाल मैन राजेंद्र बड़वाल

Team PahadRaftar

हरिद्वार में सम्मानित हुए रिंगाल मैन राजेंद्र बड़वाल
रिंगाल हस्तशिल्प के लिए हुए सम्मानित, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने किया सम्मानित

हरिद्वार / पीपलकोटी

हरिद्वार में आयोजित प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड की बैठक में प्रदेश के तीन लघु उद्यमियों को सम्मानित किया गया। जिनमें राजेन्द्र बड़वाल, पीपलकोटी चमोली, को रिंगाल हस्तकला उद्योग, अमित कुमार लोहाघाट को लौह शिल्पकारी के लिए और अभिलेख टम्टा बागेश्वर को ताम्र शिल्पी के लिए सम्मानित किया गया।

उक्त बैठक में सभी उन्नीस जिलों के अध्यक्ष महामंत्री एवं महानगर अध्यक्ष महामंत्री के साथ साथ प्रदेश पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश केशवानी ने की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा सहित विभिन्न जनपदों के पदाधिकारी मौजूद थे।

ये हैं रिंगाल इंजीनियर ‘ राजेंद्र बड़वाल’ बेजोड हस्तशिल्प कला का हर कोई है मुरीद

सीमांत जनपद चमोली के दशोली ब्लाॅक के किरूली गांव निवासी राजेंद्र बडवाल विगत 17 सालों से अपनें पिताजी दरमानी बडवाल जी के साथ मिलकर हस्तशिल्प का कार्य कर रहें हैं। उनके पिताजी पिछले 48 सालों से हस्तशिल्प का कार्य करते आ रहें हैं। राजेन्द्र पिछले छह सालों से रिंगाल के परम्परागत उत्पादों के साथ साथ नयें नयें प्रयोग कर इन्हें मार्डन लुक देकर नयें डिजाइन तैयार कर रहे हैं। उनके द्वारा बनाई गयी रिंगाल की छंतोली, मोनाल, मोर, ढोल दमाऊ, हुडका, लैंप शेड, लालटेन, गैस, टोकरी, फूलदान, घौंसला, पेन होल्डर, फुलारी टोकरी, चाय ट्रे, नमकीन ट्रे, डस्टबिन, फूलदान, टोपी, स्ट्रैं, वाटर बोतल, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, पशुपतिनाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों के डिज़ायनों को लोगों नें बेहद पसंद किया। राजेन्द्र बडवाल की हस्तशिल्प के मुरीद उत्तराखंड में हीं नहीं बल्कि देश के विभिन्न प्रदेशों से लेकर विदेशों में बसे लोग भी है।

Next Post

गोपेश्वर : स्वास्थ्य ,शिक्षा, साहित्य, क्षेत्र में गोयश ट्रस्ट समर्पित, 40 लोगों को किया सम्मानित

स्वास्थ्य ,शिक्षा, साहित्य, क्षेत्र में गोयश ट्रस्ट समर्पित, 40 लोगों को किया सम्मानित गोपेश्वर : नगर पालिका परिषद गोपेश्वर सभागार में गोयश समर्पित ट्रस्ट का द्वितीय वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त वन दरोगा दर्शन सिंह बर्तवाल […]

You May Like