संकल्प : नगर पंचायत नंदप्रयाग में वृहद स्वच्छता अभियान कार्यक्रम – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

नगर पंचायत नंदप्रयाग ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर लिखा स्वच्छता अभियान का महा संकल्प। शुक्रवार को पूरे देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर नगर पंचायत नंदप्रयाग द्वारा बृहद स्वच्छता अभियान का महासंकल्प लिया गया। नगर पंचायत अध्यक्षा डाॅ. हिमानी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर शुक्रवार को नगर क्षेत्र स्वच्छता अभियान का संकल्प लिया गया। स्वच्छता अभियान के तहत सभी वार्डों में सफाई कार्यक्रम के साथ झाड़ी कटान का कार्य शुरू कर दिया गया है। अध्यक्ष ने कहा कि नगरपंचायत के सभी कर्मचारियों द्वारा शुक्रवार से 2 अक्टूबर तक नगर में वृहद स्वच्छता अभियान का संकल्प लिया गया। अधिशासी अधिकारी रघुवीर राय ने बताया कि इस अभियान में सफाई, झाड़ियों का कटान के साथ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाएगा।

Next Post

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी 23 सितंबर को चमोली भ्रमण पर, प्रशासन ने की तैयारियां शुरू

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें सभी विभागों को विभिन्न योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। प्रदेश के मुख्यमंत्रीपुष्कर सिंह धामी आगामी 23 सितंबर को […]

You May Like