गुप्तकाशी महाविद्यालय के प्राध्यापकों के शोधपत्र अंतरराष्ट्रीय पीयर रिव्यूड पत्रिका वेदांजलि में प्रकाशित, जताई खुशी – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : गुप्तकाशी महाविद्यालय के प्राध्यापकों के शोधपत्र अंतराष्ट्रीय पीयर रिव्यूड पत्रिका ‘वेदांजलि’ में प्रकाशित

राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी के प्राध्यापक डा चिंतामणि एवं डा गणेश भागवत के शोधपत्र ‘वेदांजलि’ पत्रिका में प्रकाशित हुए। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पी. एस. जंगवाण ने शोधपत्रों के प्रकाशन पर प्रसन्नता व्यक्त की और दोनों प्राध्यापकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनुसन्धान के क्षेत्र में महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा शोधपत्र के माध्यम से किया गया प्रयास सराहनीय हैl शोधपत्र के द्वारा जहाँ एक ओर प्राध्यापकों के ज्ञान में वृद्धि होती है तो वहीं दूसरी ओर शोधर्थियों और विद्यार्थियों को भी अनुसन्धानपरक ज्ञान प्राप्त होता है। महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डा. चिंतामणि ने बताया कि वाराणसी से प्रकाशित अर्धवार्षिकी Peer Reviewed पत्रिका ‘वेदांजलि’ जनवरी-जून, 2022 ISSN : 2349-364X के अंक में उनका “उत्तराखण्ड में पलायन से बढ़ता शहरीकरण” और संस्कृत के प्राध्यापक डा भागवत का शोधपत्र “संस्कृत-छंदोविधान-विमर्श में अर्वाचीन संस्कृत गीतों का छन्द:शिल्प” शीर्षक से प्रकाशित हुआ है। डा. भागवत ने शोधकार्यों के प्रोत्साहन हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य का धन्यवाद ज्ञापित किया। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने दोनों प्राध्यापकों को बधाई दी।

Next Post

भाजपा का नन्दानगर मण्डल कार्यसमिति का भव्य स्वागत समारोह - पहाड़ रफ्तार

भारतीय जनता पार्टी नन्दानगर मण्डल कार्यसमिति का स्वागत समारोह मंगलवार को भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी व क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा की उपस्थिति में मंडल कार्यसमिति का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें संगठन को बूथ स्तर पर मजबूती का संकल्प लिया गया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के मन […]

You May Like