सेवा इंटरनेशनल उर्गमघाटी के गांवों में बांट रहा राशन किट और स्वास्थ्य किट – रिपोर्ट रघुबीर नेगी उर्गम घाटी

Team PahadRaftar

रिपोर्ट रघुबीर नेगी
उर्गम घाटी

सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखण्ड में उर्गम घाटी के गांवों में बांटा राशन किट और स्वास्थ्य किट

सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखण्ड ने उर्गम घाटी के गांवो में जरूरतमंदों को राशन किट व स्वास्थ्य किट बांटे सेवा इन्टरनेशनल के वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबन्धक तनुज पुंडीर ने बताया कि संस्था द्वारा उर्गम घाटी समेत चमोली रूद्रप्रयाग के 140 गांवों में निराशित असहाय वृद्धजनों विधवाओं विकलांगों को राशन किट बांटे गये इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य किट भी बांटे गये संस्था लगातार गांवों में पहुंचकर कोरोना काल में लोगो की सहायता कर रही है साथ में गांवो में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रही है

आज उर्गम घाटी के पांच ग्राम पंचायतों के 130 परिवारों को राशन किट उपलब्ध करवाया गया एवं आशा आंगनवाड़ी प्रधानों को स्वास्थ्य किट दिया गया इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत देवग्राम के ई – हैल्थ सेन्टर को आक्सीजन कन्टेनर दिया गया ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों की समय पर सहायता की जा सके राशन किट वितरण में मनवर रावत परियोजना प्रभारी, सूर्यकांत, यशवंत सिह, भीम सिह, सुनीता, सोनी, प्रकाश सिह, प्रधान देवेन्द्र रावत देवग्राम, प्रधान अनूप नेगी अध्यक्ष प्रधान संघ जोशीमठ, संदीप नेगी ने सहयोग किया।

 

Next Post

ब्रेकिंग न्यूज़ : बदरीनाथ हाईवे लंगसी गुलाबकोटी के पास मलवा आने से बाधित, आवाजाही हुई बंद

चमोली जिले में हो रही भारी बारिश से हर तरफ पानी-पानी बना हुआ है। वहीं भारी बारिश से लंगसी गुलाबकोटी के पास गदेरे से मलवा आने से नेशनल हाईवे बाधित हुआ है। चमोली जिले में कल रात्रि से हो रही बारिश से बदरीनाथ हाईवे लंगसी गुलापकोटी के पास गदेरे से […]

You May Like