संजय कुंवर
चमोली जिले के साथ ही सीमांत जोशीमठ में मौसम का बदला मिजाज हल्की बारिश की फुहारों के बीच म्यूली बसंता,कोयल की कूक से माहौल हुआ खुशनुमा
लम्बे समय से गर्मी की तपिश झेल रहे जोशीमठ नगर वासियों को आज दोपहर बाद हल्की बारिश होने से नगर वासियों के साथ साथ पशु पक्षियों को भी थोड़ा बहुत राहत मिली है। दोपहर बाद हुई ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश की बौछारों ने नगर वासियों को चिलचिलाती गर्मी से निजात दिलाई है, तो वही दूसरी ओर जंगलों में दावानल के साथ गर्मी की दोहरी मार से परेशान होकर बारिश का इंतजार कर रहे पशु पक्षियों विशेष रूप से गीष्मकाल के सुरीले पंछी न्यूली,बसंता कोयल आदि भी इस पहली बारिश की फुहारों के बीच पेड़ों की शाखाओं पर इन फुहारों का लुत्फ उठाते हुए मधुर संगीत गाते नजर आए। हालांकि बुधवार 19 जून को जहां सूबे के मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की फुहारें पड़ने का पूर्वा अनुमान जारी हुआ है, इसके उलट चमोली जनपद के सीमांत नगर जोशीमठ में आज दोपहर बाद हुई हल्की झमाझम बारिश ने गर्मी की तपिश से तपते पहाड़ों और झुलसते खेत खलिहानों में बारिश बिन हरी भरी खड़ी फसलों के लिए भी यह बारिश लाभदायक साबित होगी।