बदरीनाथ धाम में वेद ऋचाओं का वाचन बंद, गुप्त मन्त्रोच्चार से होगी अभिषेक पूजा

Team PahadRaftar

बदरीनाथ धाम में वेद ऋचाओं का वाचन बंद, गुप्त मन्त्रोच्चार से होगी अभिषेक पूजा

संजय कुंवर बदरीनाथ

पंच पूजा के तीसरे दिन वेद ऋचाओं का वाचन बंद,गुप्त मंत्रोच्चार से होगी अभिषेक पुजायें -भू-वैकुण्ठ धाम में आज पंच पूजा के तीसरे दिन वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो गया है।श्री बद्रीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी के सानिध्य मे धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल सहित वेदपाठियों ने पवित्र खड्ग पुस्तक सहित वेद ऋचाओं (लोक विरासत)की पूजा-अर्चना के बाद आज विधि विधान से शीतकाल के लिये वेद पुस्तक बंद कर दी।आज से बद्रीनाथ मंदिर में मानवों द्वारा श्री हरि नारायण भगवान की पूजा सहित समस्त अभिषेक गुप्त मंत्रोच्चार से सम्पन्न होंगे,इसका अर्थ ये है की फिल्हाल धाम में श्रधालुओ को श्री नारायण भगवान की पूजा अभिषेक में वेद मंत्र की गूंज नही सुनाई देगी,आज से मनुष्यो के पास से देवताओं को ये दायित्व सौंपा जाता है।

Next Post

ज्योतिर्मठ पहुंचें ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वर सरस्वती महाराज, बोले ज्योतिर्मठ से होगा दिव्य आत्म ज्योति का संचार

ज्योतिर्मठ पहुंचें ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वर सरस्वती महाराज बोले ज्योतिर्मठ से होगा दिव्य आत्म ज्योति का संचार संजय कुंवर,जोशीमठ ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामि श्री अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज पहुंचे ज्योतिर्मठ ज्योतिष्पीठ, ज्योतिर्मठ पहुचनें पर महाराज श्री का हुआ भव्य स्वागत,जयघोष के साथ हुआ ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरा नन्द महाराज का स्वागत मठ […]

You May Like