डा.रावत बने नीती माणा विकास समिति के अध्यक्ष
श्री गुरु रामराय संस्था के वाइस चांसलर डा.यूएस रावत को नीती माणा घाटी विकास समिति का उत्तराखंड अध्यक्ष बनाया गया है। उनके अध्यक्ष बनने के बाद नीती माणा घाटी के विकास की उम्मीद जगी है।
नव निर्वाचित अध्यक्ष डा.यूएस रावत ने कहा कि भोटिया जनजाति के निवासियों के विश्वास पर वह खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भारत तिब्बत चीन सीमा से लगे गांवों का समुचित विकास नहीं हो पाया है। यहां के ग्रामीण आज भी सीमा पर रहकर द्वितीय रक्षा पंक्ति का कार्य करते हैं। कहा कि सीमांत गांवों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का वि विशेष प्रयास करेंगे। बताया गया कि डा.रावत इस समिति की नौवीं कार्यकारिणी के निर्विरोध अध्यक्ष बने हैं। समिति के पूर्व अध्यक्ष डा.मान सिंह राणा, चमोली अध्यक्ष मनोज रावत, धीरेंद्र गरोड़िया, धर्मेंद्र पाल, बुद्धि सिंह रावत, राय सिंह रावत, ठाकुर सिंह राणा, सुपिया राणा आदि ने उनके चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में नीती माणा घाटी में रहने वाले भोटिया जनजाति के व्यक्तियों का समुचित विकास होगा।