संजय कुंवर बदरीनाथ
बदरीनाथ धाम में देवऋषि नारद उत्सव पर नारद शिला में रावल जी ने किया पूजन,आर्मी बैंड की धुन में कलश यात्रा अयोजन, कन्या पूजन डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत की ओर से देवऋषी नारद जन्मोत्सव का अयोजन किया गया।
अलकनंदा के पास स्थित नारद शिला में श्री बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी रावल जी ने पूजन किया।इस अवसर पर कलश यात्रा आर्मी बैंड के साथ निकली इस दौरान मंदिर समिति के नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, धर्माधिकारी डिमरी पंचायत से अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, उपाध्यक्ष भास्कर डिमरी, भगवती प्रसाद डिमरी, विजयराम डिमरी, विपुल डिमरी , विनोद डिमरी , ज्योतिष डिमरी उपस्थित रहे।