बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी रविन्द्र कुमार ने किया बदरी विशाल के दर्शन

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

बदरीनाथ : भगवान बदरी विशाल के दर्शन को पहुंचे श्री बदरीनाथ धाम मास्टरप्लान की कार्यदायी एजेंसी गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी। बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कंपनी एमडी का स्वागत कर अंगवस्त्र और भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भेंट किया।

श्री बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान की कार्यदायी एजेंसी गावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ( एमडी) रविन्द्र कुमार ने सपरिवार आज जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कंपनी एमडी का स्वागत किया तथा अंगवस्त्र भगवान बदरीविशाल का प्रसाद तथा तुलसी माला भेंट की।
बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने आशा जताई कि गावर कंपनी द्वारा श्री बदरीनाथ धाम में निर्माण कार्यों को जनभावनाओं के अनुरूप पूरा किया जायेगा।
इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने कंपनी एमडी से श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ में यात्री विश्राम गृह बनाने का भी आग्रह किया।एमडी ने कहा कि भूमि चिन्हित हो जाने पर वह इस पर सकारात्मक कदम उठायेंगे।

उल्लेखनीय है कि गावर कंपनी निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में है।इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित मंदिर अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी राजेंद्र चौहान, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविन्द्र प्रसाद भटृ,गावर कंपनी प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीएल सोनी, अजीत भंडारी, योगेन्द्र नेगी,अमित पंवार आदि मौजूद रहे।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी श्री केदारनाथ धाम में दर्शनों के पश्चात आज श्री बदरीनाथ मंदिर दर्शन के बाद उन्होंने कंपनी द्वारा बदरीनाथ धाम में किये जा रहे निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया।

Next Post

चमोली : हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर डीएम ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

चमोली  : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने वीसी के माध्यम से हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित अवस्थापना विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पीडब्लूडी को यात्रा मार्ग पर संचालित निर्माण कार्यों में मैन पावर बढाते हुए अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही गोविन्दघाट से गुरूद्वारा के […]

You May Like