लोकगायक रवि थपलियाल द्वारा गाया जय माँ गढ़ी भवानी भजन लोगों को खूब पसंद आ रहा – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

सीमांत जोशीमठ चमोली के उभरते लोकगायक रवि थपलियाल के द्वारा नवरात्रि के अवसर पर पैनखण्डा (जोशीमठ) की अधिष्ठात्री देवी माँ पर्णखण्डेश्वरी पर आधारित भजन जय माँ गढ़ी भवानी जोशीमठ तपोवन देवभूमि यूट्यूब के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। विडियो में मन्दिर, परिसर व आसपास के सुंदर दृश्यों को फिल्माया गया है। इस भजन को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। तथा भजन में माँ का गुणगान किया है। रवि थपलियाल के द्वारा इस भजन से पूर्व भी शिव भजन रंग दे मन, माया की बाटुली, रुक जा हे बरखा, चमोली आपदा व कुमाऊनी गीत कतु भलो मिजात यूट्यूब जोशीमठ तपोवन देवभूमि यूट्यूब चैनल पर आ चुके हैं जिनको भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।

Next Post

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन कार्यक्रम संपन्न - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : गंगाधर मैठाणी राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी विद्यापीठ में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन कार्यक्रम के तहत गंगा उत्सव पखवाड़े का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरूस्कार वितरण के साथ हो गया है। नमामि गंगे के तहत आयोजित गंगा उत्सव पखवाड़े के समापन अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया […]

You May Like