सीमांत जोशीमठ चमोली के उभरते लोकगायक रवि थपलियाल के द्वारा नवरात्रि के अवसर पर पैनखण्डा (जोशीमठ) की अधिष्ठात्री देवी माँ पर्णखण्डेश्वरी पर आधारित भजन जय माँ गढ़ी भवानी जोशीमठ तपोवन देवभूमि यूट्यूब के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। विडियो में मन्दिर, परिसर व आसपास के सुंदर दृश्यों को फिल्माया गया है। इस भजन को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। तथा भजन में माँ का गुणगान किया है। रवि थपलियाल के द्वारा इस भजन से पूर्व भी शिव भजन रंग दे मन, माया की बाटुली, रुक जा हे बरखा, चमोली आपदा व कुमाऊनी गीत कतु भलो मिजात यूट्यूब जोशीमठ तपोवन देवभूमि यूट्यूब चैनल पर आ चुके हैं जिनको भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन कार्यक्रम संपन्न - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Thu Mar 31 , 2022