कासा व जनदेश द्वारा गरीब व असहायों को बांटा गया राशन किट – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ सामाजिक संगठन कासा एवं जनदेश जोशीमठ चमोली द्वारा जोशीमठ विकासखंड के अंतर्गत कोविड-19 के कारण जिन बच्चों के माता या पिता का देहावसान हो गया है उन बच्चों को पोषण हेतु राशन किट के रूप में सहायता की जा रही है। कासा सामाजिक संगठन निरंतर आपदा पीड़ितों की सहायता करता रहा है। वर्ष 2021 ऋषि गंगा धौलीगंगा आई आपदा के समय भी संस्था ने 900 परिवार के लिए राशन किट, त्रिपाल, सोलर लाइट का सहयोग किया था। पूरे देश भर में इस संगठन के द्वारा हर वर्ष आपदा पीड़ितों की निरंतर सहायता की जाती है। कासा के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश सतपति ने बताया कि कोविड-19 के समय में कासा के द्वारा देहरादून एवं हरिद्वार जिले में कोविड-19 पीड़ितों की सहायता कर रहा है।

टीकाकरण एवं कोविड-19 के बचाव के लिए जागरूकता अभियान का संचालन कर रही है। जोशीमठ में भी जनदेश के साथ मिलकर कोविड-19 से प्रभावित 16 बच्चों को राशन किट के रूप में दोनों संस्थाएं घर – घर जाकर सहायता कर रही है। जनदेश के रघुवीर चौहान ने बताया संस्था के द्वारा कोविड-19 से पीड़ित बच्चों को हर संभव सहायता की जा रही है। उन्होंने बताया कि संगठन के द्वारा बच्चों को कोविड-19 से बचाव के उपाय निःशुल्क मास्क वितरण के अलावा ड्राई राशन किट वितरण किए गए हैं। हमारे संगठन का उद्देश्य उपेक्षित दलित पीड़ित समुदाय के बच्चों को हर संभव मदद करना है। राशन वितरण कार्यक्रम में जनदेश की हेमा पँवार, कलावती शाह देवेंद्र रावत सहित लोग उपस्थित थे।

Next Post

मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का धरना जारी - केएस असवाल गौचर

अपनी माँगों को लेकर डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन का धरना यहाँ शनिवार को 12 वें दिन भी जारी रहा । आंदोलनरत फार्मेसिस्टों नें इस दौरान दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया । फार्मेसिस्ट संवर्ग के पुनर्गठन और पदों की संख्या बढ़ाये जानें की माँग को लेकर डिप्लोमा फार्मेसिस्ट आंदोलनरत हैं । […]

You May Like