कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गांवों में चलाएगी जागरूक अभियान – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गांव स्तर तक आरोग्य मित्र योजना बनाकर करोना महामारी के बचाव व रोकथाम हेतु जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें जिला,विकासखंड और पंचायत स्तरतक स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। कोरोना महामारी की तीसरी लहर आती है तो लोगों जन जागरण के साथ ही उनकी सहायता करने की योजना तैयार की गई है।
संघ कार्यालय गोपेश्वर में संभावित कोविड की तीसरी लहर की पूर्व तैयारी की दृष्टि से “आरोग्य मित्र” प्रशिक्षण योजना का जनपद चमोली का प्रशिक्षण संम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में प्रांत सेवा प्रमुख पवन का मार्गदर्शन सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में संघ कार्यालय गोपेश्वर में चमोली जिले का “आरोग्य मित्र” प्रशिक्षण वर्ग में खण्ड/ मंडल/ ग्राम पंचायत स्तर तक की योजना व उसके क्रियान्वयन पर विचार विमर्श हुआ। प्रशिक्षण वर्ग में जिला संघचालक राजेन्द्र पन्त, विभाग प्रचारक चिरंजीवी, संघ प्रचारक दीपक व जिले के विभिन्न नगर/खण्ड से संघ के जागरण गतिविधियों के पदाधिकारियों के साथ ही अनुषांगिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में कोरोना के सम्भावित तीसरी लहर से सामना करने हेतु विभिन्न कार्ययोजना पर रूपरेखा तैयार की गई व स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन के चिकित्सक डॉ विकास पोखरियाल द्वारा स्वास्थ्य से सम्बन्धी व कोरोना संक्रमण व उसकी रोकथाम के उपाय की जानकारी भी दी गई। साथ ही खंड स्तर तक प्रशिक्षण वर्ग हेतु जिम्मेदारियां दी गई। जोशीमठ ग्रामीण हेतु शंभू प्रसाद चमोली, रोहन, देव फरसवाण जोशीमठ नगर हेतु देवी प्रसाद देवली, दाताराम मिश्रा, बलवंत सिंह रावत, गोपेश्वर नगर हरिप्रसाद मंगाई, अमित मिश्रा,राजीव दसौली,अतुल शाह, विकास पोखरियाल राकेश पुरोहित पोखरी राजेंद्र मनीष राकेश मैथानी कुशल राणा कुशल चौधरी विकास नगर घाट हेतु दिनेश उनियाल विपिन कंडेरी दीपक द्वारा खंड स्तरीय प्रशिक्षण व कार्य योजना तैयार की जाएगी”निर्मल पावन भावना- सभी के सुख की कामना”


संघ कार्यालय गोपेश्वर में संभावित कोविड की तीसरी लहर की पूर्व तैयारी की दृष्टि से “आरोग्य मित्र” प्रशिक्षण योजना का जनपद चमोली का प्रशिक्षण संम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में प्रांत सेवा प्रमुख श्रीमान पवन जी का मार्गदर्शन सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में संघ कार्यालय गोपेश्वर में चमोली जिले का “आरोग्य मित्र” प्रशिक्षण वर्ग में खण्ड/ मंडल/ ग्राम पंचायत स्तर तक की योजना व उसके क्रियान्वयन पर विचार विमर्श हुआ। प्रशिक्षण वर्ग में जिला संघचालक श्री राजेन्द्र पन्त जी, विभाग प्रचारक श्रीमान चिरंजीवी जी, संघ प्रचारक श्री दीपक जी व जिले के विभिन्न नगर/खण्ड से संघ के जागरण गतिविधियों के पदाधिकारियों के साथ ही अनुषांगिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में कोरोना के सम्भावित तीसरी लहर से सामना करने हेतु विभिन्न कार्ययोजना पर रूपरेखा तैयार की गई व स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन के चिकित्सक डॉ विकास पोखरियाल द्वारा स्वास्थ्य से सम्बन्धी व कोरोना संक्रमण व उसकी रोकथाम के उपाय की जानकारी भी दी गई। साथ ही खंड स्तर तक प्रशिक्षण वर्ग हेतु जिम्मेदारियां दी गई जोशीमठ ग्रामीण हेतु शंभू प्रसाद चमोली, रोहन, देव फरसवाण जोशीमठ नगर हेतु देवी प्रसाद देवली दाताराम मिश्रा बलवंत सिंह रावत गोपेश्वर नगर हरिप्रसाद मंगाई अमित मिश्रा राजीव दसौली अतुल शाह, विकास पोखरियाल, राकेश पुरोहित पोखरी राजेंद्र, मनीष,राकेश मैथानी, कुशल राणा, कुशल चौधरी विकास नगर घाट हेतु दिनेश उनियाल, विपिन कंडेरी, दीपक द्वारा खंड स्तरीय प्रशिक्षण व कार्य योजना तैयार की जाएगी।

Next Post

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर सतोपंथ ग्लेशियर पर तिरंगा फहराने के लिए सेना की टुकड़ी को किया रवाना - संजय कुंवर जोशीमठ

आजादी के अमृत महोत्सव पर 15 अगस्त को संतोपत ग्लेश्यिर पर तिरंगा फहराने के लिए 9 पर्वतीय स्वतंत्र ब्रिगेड जोशीमठ से सेना की एक टुकडी को रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के […]

You May Like