राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा चमोली में किया गया पथ संचलन।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा चमोली जिले में गुणात्मक पथ संचलन किया गया। जिसमें 40 स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया। संचलन अपर चमोली से मुख्य बाजार होकर चमोली पुल तक चला। संचलन के मुख्य अतिथि के रूप में जिला संघ चालक राजेंद्र थे। संचलन से पूर्व मुख्य वक्ता के रूप में विभाग प्रचारक शरद द्वारा गुणात्मक संचलन के बारे में सभी स्वयं सेवकों को जानकारी दी। इस अवसर पर नगर प्रचार प्रमुख राकेश पुरोहित
सहित दर्जनों स्वयं सेवक उपस्थित रहे।