राष्ट्रीय स्वयंसेवक गोपीनाथ शाखा ने अपना वार्षिक महोत्सव रामलीला मैदान में आयोजित किया

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक की गोपीनाथ शाखाएं ने अपना वार्षिक महोत्सव का आयोजन रामलीला मैदान गोपेश्वर में किया। इस अवसर पर प्रथम वर्ष का प्रशिक्षण लेने वाले स्वयं सेवकों का शारीरिक परीक्षण के उपरान्त स्वयं सेवकों द्वारा दण्ड प्रहार, नियुद्ध,समता,व योगासन का प्रदर्शन किया गया। गोपीनाथ शाखा के मुख्य शिक्षक मंजेश ने आचार विभाग के साथ ही नगर प्रचारक प्रमुख राकेश द्वारा परिचय के वाद जिला बौद्धिक दिनेश मैंदोली ने संघ के बारे में जानकारी देते हुए शाखा महोत्सव के महत्व की जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला प्रचारक राहुल जी, भारत के सरकार पद से सेवानिवृत्त हुए श्री प्रकाश मैठाणी , जिला सह संचालन शांति भट्ट ,नगर संघ चालक जयंती जोशी महिपाल , नगर कार्यवाह खिलाफ, अतुल शाह, प्रेम बिश्नोई आदि स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

Next Post

उर्गमघाटी में गौरा देवी महोत्सव पर पर्यावरण, सामाजिक व पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाएगा सम्मान - संजय कुंवर की रिपोर्ट

संजय कुंवर उर्गमघाटी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिए जाएंगे गौरा देवी पर्यावरण सम्मान। जोशीमठ ब्लॉक के उर्गमघाटी पंच केदार कल्पेश्वर और ध्यान बदरी पंचम बदरी की धरती उर्गमघाटी में 25 वाँ गौरा देवी पर्यावरण एवं प्रकृति पर्यटन विकास मेले की तैयारियां जोरों पर है। इस कार्यक्रम को आकर्षक […]

You May Like