रामलीला मंचन : राम को 14 वर्ष का वनवास व कैकेयी को मिला वर -अनुराग थपलियाल सैकोट

Team PahadRaftar

दशोली ब्लॉक के सैकोट गॉव में आजकल रामलीला की धूम मची हुई है। रामलीला के चौथे दिन मंथरा कैकेयी संवाद, दशरथ कैकेयी संवाद का मंचन किया। दर्शकों ने कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। राम को 14 वर्ष के लिए वन भेजने का कैकेयी का दशरथ से वर मांगने के दृश्य को देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए। रामलीला में कैकेयी मंथरा संवाद, राजा दशरथ कोप भवन में जाना, दशरथ द्वारा राम को वनवास का वर देना आदि दृश्यों का मंचन किया गया। दशरथ के पात्र सतीश चंद्र पुरोहित, मंत्री दर्शन नेगी, मंथरा चंद्रशेखर, कैकेयी वीरेंद्र नेगी, राम सागर सती, लक्ष्मण आयुष पंवार, सीता रौनक, कौशल्या देवेंद्र गुसांई, सुमित्रा की भूमिका दिव्यांशु ने निभाई आज के मुख्य अथिति आदरणीय श्री भागचंद्र पंवार जी ने दीप जलाकर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया रामलीला समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी ने अतिथियों का स्वागत किया।हारमोनियम पर नरेंद्र सिंह पंवार,तबला पर अनिल सती,प्रोटींग पर विजयपाल पंवार इस मौके पर चंद्रशेखर थपलियाल, महेंद्र पुरोहित,नागेंद्र सेमवाल,अशोक पंवार,भरत नेगी,प्रदीप सेमवाल आदि मौजूद रहे

Next Post

नीति - मलारी बोर्डर रोड़ आवाजाही के लिए खोल दिया गया, घाटी के लोगों ने ली राहत की सांस - संजय कुंवर जोशीमठ

सीमा सड़क संगठन द्वारा दिन रात कड़ी मेहनत के बाद तमक के पास भारी भूस्खलन से अवरूद्ध नीति-मलारी हाईवे यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है। दरअसल वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते गत 18-19 अक्टूबर को कई जगहों पर भारी बारिश और भूस्खलन से बाधित हो गया था मलारी नीति […]

You May Like