चारधाम यात्रा खोले जानें को लेकर दूसरे दिन भी बदरीनाथ में रैली प्रदर्शन – संजय कुँवर बदरीनाथ

Team PahadRaftar

बदरीनाथ : चारधाम यात्रा खोले जाने की माँग को लेकर आज दूसरे दिन भी बद्रीनाथ धाम में निकाला गया प्रदर्शन रैली
चारधाम यात्रा और बद्रीनाथ यात्रा को खोलने हेतु आज एक बार पुनः बद्रीनाथ धाम में बद्री संघर्ष समिति व्यापार सभा, पंडा पंचायत, डीमरी पंचायत, हक हकूकधारी, स्थानीय लोगों द्वारा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर साकेत तिराहे से लेकर नगर पंचायत तक आक्रोश रैली निकाली गई ।लोगों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द चार धाम यात्रा खोलने की अनुमति दे, अन्यथा हमारे सामने बेरोजगारी का संकट के साथ साथ हमारी आर्थिक अर्थव्यवस्था भी डगमगा चुकी है।

नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष राघव पवार, व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद नवानी, बद्रीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता, माना गांव के पूर्व प्रधान भगत सिंह बड़वाल का कहना है कि जहां सरकार द्वारा संपूर्ण भारत को कोविड की नई गाइडलाइन के अंतर्गत खोल दिया गया है। वहीं पांडुकेश्वर, गोविंदघाट, फूलों की घाटी तक पर्यटक पहुंच रहे हैं ऐसे में श्रद्धालुओं को चारधाम सहित बदरीनाथ धाम नहीं आने दिया जा रहा है। ऐसे में सरकार का दो मुखी रवैया दिख रहा है। आज हमारे आंदोलन का दूसरा दिन है और जब तक सरकार चार धामों को नहीं खोल देती है तब तक हमारा आंदोलन निरंतर चलता रहेगा।
अवसर पर विनोद डिमरी, सागर डाडी, अरविंद पंचपुरी, अंशुमान भंडारी, केशव कन्नी , सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Next Post

मोहनी राणा द्वारा नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर कालीमठ घाटी में खुशी की लहर - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। कालीमठ घाटी की ब्यूखी गांव निवासी मोहनी राणा द्वारा चौथी नेशनल बांक्सिग चैम्पियनशिप 2021 में रजत पदक हासिल करने पर क्षेत्र में व गांव में भारी खुशी का माहौल है। मोहनी राणा के पिता वर्तमान में रेलवे में ए एस आई के पद पर तैनात हैं जबकि माता सुमन […]

You May Like