रक्षाबंधन: स्कूली बहिनों ने इंस्पेक्टर प्रवीन आलोक की कलाई पर बांधी राखी

Team PahadRaftar

गोपेश्वर  : बुधवार को पीस पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन के अवसर पर ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीन आलोक ने नन्हीं बालिकाओं से बंधाई राखी। उन्होंने कहा कि बच्चों का पुलिस के प्रति भरोसा बना रहना चाहिए , किसी भी प्रकार का डर उनके मन में नहीं होना चाहिए। विद्यालय की प्री प्राइमरी वर्ग की छात्राओं ने बहुत ही उत्साह के साथ ट्रैफिक पुलिस भाइयों को राखी बांधी तथा उनकी लंबी उम्र की कामना की, पुलिस भाइयों ने भी बहनों की सुरक्षा का वचन दिया व अपने कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बने रहने की बात की।

शिक्षिकाओं ने भी भाव विह्वल होकर ट्रैफिक पुलिस इन्सपेक्टर प्रवीन आलोक की कलाई पर सप्रेम रक्षासूत्र बांधकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात् सभी भाई – बहनों को उपहार के तौर पर चॉकलेट बाँटा गया।

इस ख़ास उत्साह के अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सत्येंद्र परमार ने पुलिस के उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए बधाई प्रेषित की । इस अवसर पर प्रधानाचार्य विमल राणा , उप प्रधानाचार्य शशि देवली सहित शिक्षिका ललिता रावत , रुचि भण्डारी , रेखा नेगी , रश्मि रावत , रीना रावत व नीलम डिमरी उपस्थित रहे।

Next Post

रक्षाबंधन कार्यक्रम में बहिनों ने सीएम को बांधी राखी

चंपावत : प्रदेश की नारी शक्ति अपने कार्यों व आत्मविश्वास के बल पर आत्मनिर्भर बनकर अन्य को भी आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बना रही है। आज मातृशक्ति हर क्षेत्र में प्रतिनिधित्व कर देश का नाम विश्व पटल पर अंकित कर रही है। यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी […]

You May Like