खास खबर : रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त को बताया बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवन उनियाल ने – खबर में जानिए कितने बजे से है शुभमुहूर्त

Team PahadRaftar

बदरीनाथ : रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त के संशय को लेकर क्या कहते हैं धर्माधिकारी बदरीनाथ आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल

संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

धर्माधिकारी बदरीनाथ धाम आचार्य भुवन चंद्र उनियाल द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम से रक्षा बंधन पर्व के शुभ मुहूर्त को लेकर बन रहे शुभ – अशुभ योग के संशय के बारे में बताते हुए राखी बाँधने का शास्त्र-सम्मत्त निर्णय पर अपनी बात रखते हुए देश के सनातन धर्मावलंबियों को संदेश दिया है।

 

धर्माधिकारी बदरीनाथ धाम आचार्य भुवन चन्द्र ने कहा कि रक्षा बन्धन पर्व का शुभ मुहूर्त 11 अगस्त को रात्रि 8 बजकर 53 मिनट पर है,यानि राखी इस मुहूर्त पर बांध सकते हैं, और शुभ मुहूर्त रात्रि 9 बजकर 21 मिनट तक होगा। हालांकि रात 11 बजे तक राखी बांध सकते हैं। क्योंकि दिनभर इस दिन भद्रा रहेगी, ऐसे में रक्षा विधान भद्रा काल में कदापि नहीं हो सकते। जो सनातनी इस मुहूर्त में रक्षा सूत्र बांधने से छूट जाता है वो अगले दिन 12 अगस्त को प्रभात में पूर्णिमा पर्व पर सुबह 7 बजकर 6 मिनट तक रक्षा सूत्र बांध कर रक्षा बंधन पर्व मना सकते हैैं।

Next Post

भाजपा महिला मोर्चा की बहिनों ने पुलिस भाईयों की कलाई पर बांधी राखी - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की महिलाओं ने जिलाध्यक्ष कुंवरी बर्त्वाल के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा सहित थाना ऊखीमठ के पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर तिलक लगाया।राखी पहनाते हुए पूर्व विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी बहुत विकट परिस्थितियों […]

You May Like