लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ – राजनाथ सिंह का दौरा नकारात्मक राजनीति से प्रेरित : कांग्रेस
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप महामंत्री एवं पूर्व राज्य मंत्री नवीन जोशी और कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता सूरज नेगी ने आज यहां जारी एक संयुक्त बयान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की कल 16 दिसंबर को परेड ग्राउंड में होने वाली रैली को देखते हुए हुई यहां की यात्रा को राजनीति से प्रेरित बताया है। कांग्रेश के तीनों नेताओं ने कहा है कि राजनाथ सिंह का देहरादून आना राहुल गांधी की 16 दिसंबर की रैली को विफल करने का एक कुप्रयास मात्र है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है और नरेंद्र मोदी की रैली के मुकाबले में कल कांग्रेस के चार गुना कार्यकर्ता पूरे प्रदेश से देहरादून आने के लिए कमर कस चुके। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की इस दौरे को छलावा बताया और कहा कि इंदिरा गांधी थी जिनके नेतृत्व में 1971 के युद्ध में भारत की जानदार विजय हुई थी और 90000 पाकिस्तानी सैनिकों को जनरल ए ए के नियाजी के नेतृत्व में भारतीय फील्ड मार्शल जनरल मानेकशॉ के सामने अपने हथियार छोड़ने पड़े थे। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि कल का कांग्रेस का विजय सम्मान दिवस लाखों भारतीय सैनिकों के प्रति कांग्रेस के सम्मान का विषय है। जिन्होंने देश के लिए अपना खून बहाया कांग्रेस नेताओं ने कहा आज नीति माना से लेकर धारचूला तक हजारों कार्यकर्ता देहरादून आ चुके हैं और कल 16 दिसंबर को कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता देहरादून पहुंचेंगे।