गोला फेंक में राजकीय पॉलिटेक्निक गोचर के छात्र सार्थक व छात्रा प्रिया रावत रहे प्रथम

Team PahadRaftar

केएस असवाल  गौचर
राजकीय पॉलिटेक्निक के गढ़वाल जोन की जोनल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता 2021 – 2022 ” उमंग ” का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में गढ़वाल जोन की 16 टीमें भाग ले रही है।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर हुई बालक वर्ग की गोला फेंक प्रतियोगिता में राजकीय पालिटेक्निक गौचर का छात्र सार्थक ने प्रथम, राजकीय पालिटेक्निक वीरोंखाल का छात्र शुभम शाह ने द्वितीय व राजकीय पालिटेक्निक जोशीमठ के छात्र अंकित चौहान तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। जबकि बालिका वर्ग की इसी प्रतियोगिता में राजकीय पालिटेक्निक गौचर की प्रिया रावत व दीपिका क्रमशः प्रथम व द्वितीय और राजकीय पालिटेक्निक पोखरी की निकिता तीसरे स्थान पाने में कामयाब रही।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुई तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एम. के. सिंह ने प्रतिभागी टीमों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी व जोनल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता उमंग का ध्वजारोहण व शपथ ग्रहण के साथ किया गया।
इस मौके पर संचालन कर्ता शिक्षिका शीतल वैरवाण, आयोजक संस्था के प्रधानाचार्य देवेन्द्र यादव, प्रधानाचार्य रा.पा.रतूड़ा अमर पाल सिंह, प्रधानाचार्य रा.पा.जोशीमठ अलमीया बिष्ट, प्रधानाचार्य रा.पा.टे.पोखरी यस.आर.गुप्ता, खेल विशेषज्ञ आनंद लाल, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.मोहन मिश्रा, श्रीमती राखी आदि शिक्षक – शिक्षिका मौजूद रहे।

Next Post

सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के राइंका का एनएसएस शिविर संपन्न - पहाड़ रफ्तार

राजकीय इंटर कालेज डुंगरी मैकोट का सात दिवसीय विशेष सेवा योजना इकाई का शिविर संपन्न हो गया है। शिविर के समापन अवसर पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले स्वयं सेवकों को शैक्षणिक सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर स्वयं सेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। […]

You May Like