राइंका के स्वयं सेवकों ने निकाली नशामुक्ति रैली – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

स्वयं सेवकों ने निकाली नशामुक्ति रैली

राजकीय इंटर कालेज डुंगरी मैकोट के सात दिवसीय विशेष शिविर के तहत स्वयं सेवकों ने कुजौं, मैकोट सहित आसपास के गांवों में नशा मुक्ति को लेकर जागरुकता रैली निकाली।

प्राथमिक विद्यालय तिफोरी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर के तहत छात्र छात्राओं द्वारा अभी तक सफाई अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा चुका है। स्वयं सेवकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए नशा मुक्ति रैली निकाली। इस दौरान खासकर युवाओं का आहवान किया गया कि वह नशे से दूर रहें। तभी देश का भविष्य सुरक्षित रह सकता है। कार्यक्रम अधिकारी आरपी सती ने कहा कि स्वयं सेवक खुद भी जागरुक हाेने के साथ राष्ट्रीय कार्यक्रमों से ग्रामीणों को भी जागरुक कर रहे हैं।
दूसरी ओर अटल आदर्श उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज सिमली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर में छात्र छात्राओ ने नशा मुक्त जन जागरूकता रैली सिमली बाजार, औद्योगिक क्षेत्र, पेट्रोल पंप बस्ती, न्यू मार्केट तक निकाली। हाथो में तख्ती लिए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र नशा मुक्ति के लिए हर किसी को जागरुक करते देखे गए। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी हर्षपाल सिंह फरसवाण, खुशबू चौहान, दीपक पंत सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Next Post

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ जीआईसी दैडा़ का एनएसएस शिविर संपन्न - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : जीआईसी दैडा़ का सात दिवसीय एनएसएस शिविर जूनियर हाई स्कूल गागरधार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया है। सात दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर नौनिहालों द्वारा बहुत ही बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर लुफ्त उठाया। […]

You May Like