अटल उत्कृष्ट राइंका गोपेश्वर में प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन। जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

अटल उत्कृष्ठ राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में मंगलवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं में प्रतिभाग किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में 30 – 30 प्रश्न दिए गए। जिनका उत्तर छात्रों को एक घंटे में लिखना था। खास बात यह रही कि प्रतियोगिता परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर लिखने के बाद छात्रों द्वारा ही एक दूसरे का मूल्यांकन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता हर माह आयोजित किया जाएगा। इससेे छात्र – छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा में लाभ मिलेगा।

Next Post

बदरीनाथ : माणा में 25 मई को लगेगा बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर - पहाड़ रफ्तार

25 मई को देश का अंतिम गांव माणा में बहुउद्शीय विधिक जागरूकता शिविर लगाया जाएगा। सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर ने बताया कि 25 मई को गढ़वाल स्काउट मैदान बदीनाथ(माणा) में बहुउदेशीय विधिक जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। शिविर में विधिक जागरूकता के साथ केंद्र व […]

You May Like