राबाइका गौचर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन – केएस असवाल

Team PahadRaftar

गौचर : बुधवार को जनपदीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन जिला विज्ञान समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल प्रवक्ता भौतिकी के दिशानिर्देशन में राबाइका गौचर में छात्राओं की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ किया गया।
संगोष्ठी का विषय -सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान – चुनौतियां एवं सम्भावनाएं
संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गौचर श्रीमती अंजू बिष्ट एवं विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डायट गौचर द्वारा किया गया। जिला समन्वयक गम्भीर असवाल द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए प्रतिभागियों को संगोष्ठी की रुपरेखा से अवगत कराया गया।
प्रधानाचार्य श्रीमती मनोरमा भण्डारी द्वारा सभी का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गयी
जनपद के 9विकासखणडों के 18प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

निम्न प्रतिभागियों द्वारा स्थान प्राप्त किया गया –
प्रथम स्थान- कु0 संदिली राइका कनखुल
द्वितीय स्थान – कु0कल्पना राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण
तृतीय स्थान – कु0रमशाॅ अफरीन रा0इ0माणा घिंघराण
निर्णायक के रूप में श्री आर0एस0बर्तवाल प्रवक्ता डायट,श्री एस0के डिमरी डायट,श्री बी0 एस0 नेगी रा0इ0का0गौचर।
प्रथम 2प्रतिभागी राज्यस्तरीय संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे।
सभी 18प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मैडल,मोमेंटो , प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक गम्भीर असवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बरिष्ट प्रवक्ता सुमन ध्यानी, बीरेंद्र नेगी, सुभाष सती, उमेश थपलियाल, जगदीश कंसवाल,भगवती रावत,संजय कुमार,अजीत बिष्ट,गीता डिमरी, आशादीप मैठाणी,रेखा थपलियाल, श्रद्धा रावत, राकेश, शालिनी,पूजा आदि शिक्षक,शिक्षिकाए, ब्लाक समन्वयक उपस्थित थे।

Next Post

बीडीसी बैठक में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा के 32 मामले हुए दर्ज, दस का निस्तारण - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : क्षेत्र पंचायत ऊखीमठ की बैठक ब्लॉक प्रमुख श्रीमती श्वेता पाण्डे की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार ऊखीमठ में आयोजित की गई। क्षेत्र पंचायत की बैठक में जनप्रतिधियों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से जिसमें सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा ऊखीमठ : क्षेत्र पंचायत ऊखीमठ की बैठक ब्लॉक प्रमुख श्रीमती […]

You May Like