जोशीमठ : जोशीमठ स्थित राजीव अभिनव आवासीय विद्यालय जोशीमठ की विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील परिसर जोशीमठ में विद्यालय के अभिभावक संघ के तमाम लोग विगत 30 मई से क्रमिक धरना प्रदर्शन पर जुटे हुए हैं। और आज धरने का 63 दिन पूरे हुए हैं। लेकिन शासन प्रशासन इनकी मांगों को लेकर बिल्कुल संजीदा नहीं है,आक्रोशित ग्रामीणों और जन प्रतिनिधियों द्वारा सीएम धामी को प्रेषित ज्ञापन में अभिभावकों द्वारा गुहार लगाई है कि विद्यालय में गत शैक्षणिक सत्र में कक्षा 6 में अब तक प्रवेश नहीं हुए हैं और 7 वीं कक्षा रिक्त चल रही है। दसवीं कक्षा का इंग्लिश टीचर का पद रिक्त है,साथ ही दसवीं पास कर चुके विद्यार्थियों को अब तक 11 वीं क्लास में एडमिशन नहीं दिया गया है। साथ ही छात्रावास की व्यवस्था जल्द करने के साथ- साथ पठन सामग्री और गणवेश सहित मिड डे मील की व्यवस्था भी शुरू करने की मांग शामिल है। यही नहीं विद्यालय में पढ़ा रहे अध्यापकों का मानदेय भी समय पर जारी करने की मांग है ताकि विद्यालय में पठन – पाठन प्रक्रिया बाधित न हो। ज्ञापन देते हुए धरने पर बैठे अभिभावकों ने बताया कि उनकी मांगो पर गौर नही हुआ तो 10 अगस्त से प्रदर्शन ओर तेज करते हुए नई रणनीति बनाई जाएगी।
पंचायत प्रतिनिधियों व अधिकारियों के बीच आपसी सामंजस्य से ही विकास को गति मिलेगी - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Fri Aug 5 , 2022