राजीव अभिनव के छात्रों के बाद अब अभिभावकों भी बैठे धरने पर, किया प्रर्दशन – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ : राजीव अभिनव आवासीय विद्यालय के विलय को लेकर आक्रोश बढ़ा, रैली में गूंजे CM मुर्दाबाद, शिक्षा मंत्री होश में आओ के नारे,
रिपोर्ट,,संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ : राजीव अभिनव आवासीय विद्यालय को बंद किए जाने के फरमान को लेकर सीमांत नगर जोशीमठ में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। जोशीमठ नगर में गूंजे सीएम मुर्दाबाद शिक्षा मंत्री होश में आओ के नारे।
आइए आपको बता दें कि आखिर क्या है माजरा
राजीव आवासीय स्कूल के बच्चे जीआईसी जोशीमठ में हिंदी माध्यम में पढ़ने से साफ मना कर चुके हैं, सरकार ने राजीव आवासीय विद्यालय को बंद करने का आदेश दे दिया और यहां पढ़ने वाले बच्चों को जीआईसी जोशीमठ में पढ़ने का फरमान दे डाला है।

 

जो इन बच्चो को मंजूर नहीं है,ओर ये अपने अधिकारों के लिए मय बस्ते व अभिभावकों के साथ धरना प्रदर्शन में कूद गए हैं।ओर तहसील परिसर में ही डेरा डाल कर पठन पाठन किया। आप तस्वीरो में देख सकते कि ये बच्चे कुछ दिन पूर्व अपने स्कूल में बैठ पढ़ाई करता थे ओर आज उन्हें तहसील में यूं सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ रहा है। अभिनव आवासीय विद्यालय के पाल्यों ओर उनके अभिभावकों ने सरकार के इस फरमान के विरोध में आज नगर में जन आक्रोश रैली निकाली अभिभावकों का कहना है कि जबतक अभिनव विद्यालय को पुनः खोलने का आदेश जारी नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा।

Next Post

प्रसिद्ध कथाव्यास रमेश भाई ओझा और स्वामी कैलाशानंद महाराज ने किए भगवान बदरी विशाल के दर्शन - संजय कुंवर बदरीनाथ

प्रसिद्ध कथाव्यास रमेश भाई ओझा तथा स्वामी कैलाशानंद महाराज ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा की पत्नी रिंकी भूयाल शर्मा तथा डीजीपी अशोक कुमार की पत्नी अलकनंदा अशोक ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कथा व्यास एवं […]

You May Like