जोशीमठ : राजीव अभिनव आवासीय विद्यालय के विलय को लेकर आक्रोश बढ़ा, रैली में गूंजे CM मुर्दाबाद, शिक्षा मंत्री होश में आओ के नारे,
रिपोर्ट,,संजय कुंवर जोशीमठ
जोशीमठ : राजीव अभिनव आवासीय विद्यालय को बंद किए जाने के फरमान को लेकर सीमांत नगर जोशीमठ में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। जोशीमठ नगर में गूंजे सीएम मुर्दाबाद शिक्षा मंत्री होश में आओ के नारे।
आइए आपको बता दें कि आखिर क्या है माजरा
राजीव आवासीय स्कूल के बच्चे जीआईसी जोशीमठ में हिंदी माध्यम में पढ़ने से साफ मना कर चुके हैं, सरकार ने राजीव आवासीय विद्यालय को बंद करने का आदेश दे दिया और यहां पढ़ने वाले बच्चों को जीआईसी जोशीमठ में पढ़ने का फरमान दे डाला है।
जो इन बच्चो को मंजूर नहीं है,ओर ये अपने अधिकारों के लिए मय बस्ते व अभिभावकों के साथ धरना प्रदर्शन में कूद गए हैं।ओर तहसील परिसर में ही डेरा डाल कर पठन पाठन किया। आप तस्वीरो में देख सकते कि ये बच्चे कुछ दिन पूर्व अपने स्कूल में बैठ पढ़ाई करता थे ओर आज उन्हें तहसील में यूं सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ रहा है। अभिनव आवासीय विद्यालय के पाल्यों ओर उनके अभिभावकों ने सरकार के इस फरमान के विरोध में आज नगर में जन आक्रोश रैली निकाली अभिभावकों का कहना है कि जबतक अभिनव विद्यालय को पुनः खोलने का आदेश जारी नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा।