राजेंद्र भंडारी ने किया बंड मेले का शुभारंभ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व कवि सम्मेलन की रही धूम, वालीबॉल में हल्द्वानी, रूड़की, हरिद्वार और खटीमा पहुंचे सेमीफाइनल – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने किया बंड विकास मेले का शुभारंभ। राष्ट्रीय कवियों ने कविता पाठ कर दर्शकों को बांधे रखा। वहीं राज्यस्तरीय वालीबॉल के रोमांचक मुकाबले में चार टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पीपलकोटी के सेमलडाला मैदान में आयोजित सात दिवसीय बंड विकास औद्योगिक पर्यटन किसान एवं सांस्कृतिक मेले के छठवें दिन बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी द्वारा मेले का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए स्टालों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा मेले हमारे आपसी मिलन और सौहार्द के केंद्र हैं। वहीं राष्ट्रीय व स्थानीय कवियों ने कविता पाठ कर दर्शकों को बांधे रखा। कवियित्री शशि देवली ने कहा यही तो मोहब्बत है शशि ये तुमने अब जाना। राजा तिवारी और सुनील कोठियाल द्वारा भी अपना कविता पाठ किया गया। अवनीश मलासी ने कहा तुम्हारे प्राण देने से यह हिन्दुस्तान जिंदा है, गया था वर्दी पहन कर तिरंगा पर लिपट कर आया। धर्मेन्द्र उनियाल ने कहा गांव के सरपंच जब दलाली करने लगे गांव के लोग तब गांव खाली करने लगे। श्रीकांत शर्मा ने कहा शहीदों के शहादत को कभी बदनाम मत करना। वहीं माया उपाध्यक्ष की टीम द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उन्होंने हाय ककड़ी झीलें मा और क्रीम पाउडर गाने पर दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर किया। मेले में आज हजारों की संख्या में मेलार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिससे मेले में रौनक बनी रही। वहीं राज्यस्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में हल्द्वानी ने रोमांचक मैच में उत्तराखंड पुलिस को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। हरिद्वार, बीजी रूड़की और खटीमा ने भी अपने – अपने मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर बंड विकास संगठन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सती, महामंत्री हरिदर्शन रावत, विजय मलासी, पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, अयोध्या हटवाल, दशोली प्रमुख विनीता देवी, जोशीमठ प्रमुख हरीश परमार, उषा देवी, अरविंद नेगी, रवेन्द्र नेगी, समाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश डोभाल, रवेन्द्र थपलियाल, मनोज कुमार, गजेन्द्र राणा, दीपक पंत, नवीन कुंवर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Next Post

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ केदार घाटी सोशियल आर्गनाइज़ेशन गुप्तकाशी का 25 वहां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया - लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : केदार घाटी सोशियल आर्गनाइज़ेशन गुप्तकाशी का 25 वां स्थापना दिवस रजत जयंती के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट करने वाले लोगों व विगत वर्ष 10 वीं व 12 वी की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले नौनिहालों को […]

You May Like