मलारी बोर्डर रोड़ पर पड़ी दरारें, बड़े हादसे को दे रही न्योता – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

रैंणी : मलारी बोर्डर रोड़ पर पड़ी दरारें बड़े हादसे का कर रही है इंतजार

संजय कुँवर जोशीमठ

सूबे की आखिरी सीमांत सरहदी क्षेत्र जोशीमठ की ऋषि गंगा घाटी में सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण नीति घाटी को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क पर बड़ी बड़ी दरारें पड़ गई है। रैंणी गाँव के समीप कभी भी ये बॉर्डर रोड ऋषि गंगा के कटाव से नदी में समा सकती है। आप इन तस्वीरों में देख कर अंदाजा लगा सकते हैं की इन दरारों के ऊपर आज भी नीति घाटी और इंडो तिब्बत बोर्डर के लिए सेना सहित ऋतु प्रवासी घाटी के लोगों के वाहन प्रति दिन आवाजाहि कर रहे हैं। लेकिन किसी को इस बात को लेकर चिंता नही है।

रैंणी गाँव के प्रधान भवान सिंह ने बताया कि लगातार बारिश से बॉर्डर रोड बड़ती दरारों से धंसती जा रही और BRO ने इन दरारों को भरने के लिए सिर्फ मिट्टी डाली है। ग्रेफ की बॉर्डर सड़क पर रैंणी में कोई सुरक्षा नही है,कभी भी इस नीति घाटी की लाइफ लाईन बॉर्डर रोड समय रहते यदि प्रशासन जागा नही तो BRO की लापरवाही से यहाँ बड़ा हादसा हो सकता और सड़क ऋषि गंगा में समा सकती है।

Next Post

राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज 11 सूत्रीय मांगों पर अमल न होने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार की दी चेतावनी - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। जिला पंचायत सदस्य चोपता सुनीता बर्त्वाल ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को 11 सूत्रीय ज्ञापन भेजकर तल्ला नागपुर के चहुंमुखी विकास के लिए पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा की गयी घोषणाओं पर अमल होने पर आगामी विधानसभा बहिष्कार तथा 12 अगस्त से चोपता में सांकेतिक धरना प्रदर्शन, […]

You May Like