एक्सक्लूसिव : उर्गमघाटी में बरसी आसमानी आफत, अतिवृष्टि से ल्यारी-सलना के पास सड़क बन्द,कई पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त – संजय कुँवर जोशीमठ उर्गम घाटी से

Team PahadRaftar

उर्गम घाटी में बरसी आसमानी आफत, अतिवृष्टि से ल्यारी-सलना के पास सड़क बन्द,कई पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त

जोशीमठ की जैव विविधता से भरी कल्प घाटी में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित,सलना और ल्यारी तोक के जंगलों में भारी बारिश से अतिवृष्टि की खबर। अतिवृष्टि से हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पर सलना के पास आया भारी मलवा। मलवे से भरा उर्गम मोटर मार्ग हुआ बंद।

गनीमत रही की आबादी वाली जगह से दूर जंगलों में हुई अतिवृष्टि,जान माल का कोई नुकसान नही हुआ है।दर्जनों हरे पेड़ बह कर आये सड़क पर,उर्गम घाटी में कल्प गंगा सहित सभी बरसाती नाले है उफान पर। क्षेत्र की आवाजाही हुई प्रवाहित।

Next Post

भारी बारिश से लुदांऊ- स्यूंण गधेरे पर बना लकड़ी पुल बहा, जनजीवन अस्त-व्यस्त - पहाड़ रफ्तार

भारी बारिश से मठ – बेमरू – स्यूंण मोटर मार्ग भूस्खलन से जगह – जगह बाधित। लुदाऊं गधेरे पर बना लकड़ी का पुल बहा। बेमरू में पेयजल लाइन बह जाने से ग्रामीणों को 2 किलोमीटर दूर से प्यास बुझानी पड़ रही है। मूसलाधार बारिश से क्षेत्र का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो […]

You May Like