पहाड़ से लेकर मैदान तक आफत की बारिश, हर बूंद मौत बनकर बरस रही!

Team PahadRaftar

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग का अलर्ट सही साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सभी जिला अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। और स्वयं भी भारी बारिश क्षेत्र का जायजा लेने के साथ ही हर घटना पर नजर बनाए हुए हैं।

सोमवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से पहाड़ से लेकर मैदान तक जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से कल रात्रि को गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी से भूस्खलन होने से 4 तीर्थयात्रियों की मौत होगी, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। निरंतर हो रही बारिश से बदरीनाथ हाईवे जगह – जगह बाधित हो गया है। जिससे तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मंगलवार को देहरादून चकराता के ग्राम कोटा दमोह से टमाटर भरकर विकासनगर मंडी की तरफ आ रही यूटिलिटी वाहन के ऊपर तुनिया के पास बोल्डर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए। लगातार हो रही आफत की बारिश से हर कोई हलकान है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिला अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। और स्वयं भी हर घटना पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

Next Post

चमोली : चिकित्सक के साथ मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार

चिकित्सक के साथ मारपीट करने वाले दो अभियुक्तों को चमोली पुलिस ने किया गिरफ्तार 10 जून को डॉ रोहित चौहान पुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी बायला थाना चकराता देहरादून द्वारा थाना नन्दानगर (घाट) पर आकर तहरीर दी कि रविवार की रात्रि में आकस्मिक कक्ष ड्यूटी के दौरान उनके साथ 06 […]

You May Like