बारिश व ओलावृष्टि से गोशाला और फसलों को नुक्सान – अनुराग थपलियाल सैकोट चमोली

Team PahadRaftar

चमोली जिले में लगातार भारी बारिश जारी है जिसके चलते काश्तकारों को काफी फसलो को भारी नुकसान हुआ है l वही शुक्रवार को बहुत मात्रा में ओलावृष्टि हुई जिससे काश्तकार हरीश सिंह नेगी ग्राम सैकोट की गौशाला टूट गई गनीमत ये रही कि किसी भी गाय भैस को किसी भी प्रकार का नुकसान नही हुआ मूसलाधार बारिश होने के चलते विभिन्न क्षेत्रों में गदेरे उफान पर हैं जिससे लोगों में एक बार फिर से बारिश को लेकर खौफ बन गया है,

लोगों का कहना है कि मई माह में इस तरह की बारिश नही होती है l चमोली जिला आपदा की दृष्टिकोण से सबसे संवेदनशील दिनों में है l
हालांकि अभी तक बारिश से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन जिस तरह मूसलाधार बारिश जारी है उसे कहीं ना कहीं लोग डरे हुए हैं !

Next Post

तपोवन टनल से एक और शव मिला, अब तक 83 शव बरामद - संजय कुंवर तपोवन

संजय कुँवर जोशीमठ चमोली जनपद के रैणी तपोवन की भीषण दैवीय आपदा में लापता लोगों की खोजबीन लगातार जारी है। शुक्रवार को तपोवन टनल से और एक शव बरामद हुआ। जिला आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार आपदा में लापता 204 लोगों में से अब तक 83 लोगों […]

You May Like