चमोली जिले में लगातार भारी बारिश जारी है जिसके चलते काश्तकारों को काफी फसलो को भारी नुकसान हुआ है l वही शुक्रवार को बहुत मात्रा में ओलावृष्टि हुई जिससे काश्तकार हरीश सिंह नेगी ग्राम सैकोट की गौशाला टूट गई गनीमत ये रही कि किसी भी गाय भैस को किसी भी प्रकार का नुकसान नही हुआ मूसलाधार बारिश होने के चलते विभिन्न क्षेत्रों में गदेरे उफान पर हैं जिससे लोगों में एक बार फिर से बारिश को लेकर खौफ बन गया है,
लोगों का कहना है कि मई माह में इस तरह की बारिश नही होती है l चमोली जिला आपदा की दृष्टिकोण से सबसे संवेदनशील दिनों में है l
हालांकि अभी तक बारिश से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन जिस तरह मूसलाधार बारिश जारी है उसे कहीं ना कहीं लोग डरे हुए हैं !