ऊखीमठ। जल संस्थान में सहायक लाइन मैन के पद पर कार्यरत राय सिंह पंवार के सेवानिवृत्त होने पर विभाग व जनप्रतिनिधियों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई की गई। विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए अपर सहायक अभियन्ता बीरेन्द्र भण्डारी ने कहा कि विभाग के हर अधिकारी, कर्मचारी की कड़ी मेहनत व लगन की बदौलत कभी भी किसी क्षेत्र में पेयजल संकट नहीं रहा तथा यदि आपदा के कारण या फिर किसी तकनीकी के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित हुई तो हर कर्मचारी ने पेयजल आपूर्ति करने का भरसक प्रयास किया ।
उन्होंने कहा कि हर बरसात में तुंगनाथ घाटी में कई स्थानों पर भूस्खलन होने के कारण पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद भी हर कर्मचारी की मेहनत व कठोर परिश्रम के कारण कभी पेयजल संकट नहीं रहा! उन्होंने राय सिंह पंवार के कार्यो की भूरी – भूरी प्रसंशा करते हुए कहा कि श्री पंवार ने हमेशा विभाग व जनहित में समर्पित भावना से कार्य किया। उन्होंने कहा कि राय सिंह पंवार ने विभाग को जो सहयोग दिया उसे आजीवन भूलाया नहीं जा सकता। सेवानिवृत्त होने पर राय सिंह पंवार ने भावुक होते हुए कहा कि जो व्यक्ति समाज व विभाग के लिए समर्पित भावना से कार्य करता है वह हमेशा प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है!
उन्होंने विभागीय कर्मचारियों का आवाहन करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी यदि विभाग व जनहित में ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करेगें तो किसी को कभी कोई परेशानी या कष्ट नहीं होगा ! उन्होंने कहा कि ऊखीमठ नगर क्षेत्रान्तर्गत निरन्तर आबादी में विस्तार होता जा रहा है इसलिए पिगलापाणी – ऊखीमठ पेयजल योजना का पुर्नगठन अनिवार्य है! इस मौके पर कुलदीप चौहान, जितेन्द्र रावत, बबलू जंगली, प्रेम सिंह कोटवाल, अभिलाष सेमवाल, शिब्बी देवी, लखपत राणा, राजेन्द्र भण्डगरी,राम प्रसाद नौटियाल, बृजमोहन तिन्दोरी, सन्दीप राणा, सन्दीप धर्म्वाण, दौलत पुष्वाण, दलवीर लाल, शिशुपाल सिंह सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व परिजन मौजूद रहे।