हाटमिक्स प्लांट के संचालन पर उठाए सवाल – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही में एनएच द्वारा लगाए गए हाटमिक्स प्लांट को यहां से हटाए जाने की मांग स्थानीय निवासियों ने की है। स्थानीय निवासियों का तर्क है कि हाटमिक्स प्लांट से पूरे क्षेत्र में वायु प्रदूषण की समस्या पैदा हो रही है।

भीमतला निवासी प्रेम सिंह फोनिया ने इस संबंध में जिला प्रशासन को शिकायती पत्र भेजा है। उनका कहना है कि ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर सड़क के किनारे एनएच द्वारा हाटमिक्स प्लांट का संचालन लंबे समय से किया जा रहा है। बताया कि एनएच के पास इस प्लांट के संचालन की अनुमति भी वर्तमान समय में नहीं है। स्थानीय प्रशासन को भी इस संबंध में पूरी जानकारी है। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि हाटमिक्स प्लांट के धुएं से बिरही, भीमतला सहित आसपास का पूरा क्षेत्र प्रभावित हो रहा है। इससे क्षेत्र में वायु प्रदूषण फैल रहा है। आवाजाही के दौरान धुएं से राहगीरों का दम घुट रहा है।

Next Post

मध्यमहेश्वर घाटी के मानसूना में तीन दिवसीय मेला का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ! भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के हिमालय से शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ आगमन पर मदमहेश्वर घाटी के मनसूना में तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले का आगाज रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया है! मनसूना में आयोजित तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेले के शुभारम्भ अवसर पर स्थानीय […]

You May Like