ऊखीमठ । प्रधानमंत्री कार्यालय से मिले निर्देशों के अनुपालन में प्यारे फाउंडेशन दिलशाद गार्डन दिल्ली के तत्वावधान में विभिन्न विद्यालयों में आयोजित कार्यशालाओं का समापन होगा है। समापन अवसर पर ब्लॉक सभागार में सरस्वती विद्या मन्दिर के 59 नौनिहालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम योगदान दिया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने आज पूरे देश के नागरिकों से स्वास्थ्य पर चर्चा की। कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र कोटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों से आम जनता का बहुत फायदा मिल रहा है। जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों से गरीब वर्ग का नागरिक अधिक लाभ ले रहा है।
प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों का व्यापक प्रचार – प्रसार होना चाहिए तथा हर वर्ग को लाभ मिलेगा। प्यारे फाउंडेशन चैयरमैन डा0 अंजलि थपलियाल कौल ने सात दिवसीय कार्यशालाओं की जानकारी दी संचालन उत्तराखण्ड मीडिया प्रभारी एल एस नेगी ने किया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी, प्रधानाचार्य अजीतपाल सिंह बिष्ट, कैलाश पंवार, पुष्पा थपलियाल, राजैश कौल, भावेश भटट्, रश्मि भटट्, सुदीप राणा सहित चार दर्जन से अधिक छात्र मौजूद रहे।