प्यारे फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : प्यारे फाउंडेशन दिलशाद गार्डन दिल्ली द्वारा ब्लॉक सभागार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन। जिसमें तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। लगभग एक सप्ताह तक प्यारे फाउंडेशन द्वारा ऊखीमठ के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र से मिलने वाली जानकारी नौनिहालों व ग्रामीणों को दी जायेगी। ब्लॉक सभागार में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 रेणु शाह ने बताया कि प्यारे फाउंडेशन द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें मरीजों में डायबिटीज की अधिक शिकायत पायी गई।

उन्होंने बताया कि यहाँ का जनमानस सुबह के समय योग न करने तथा चाय का सेवन अधिक करने से डायबिटीज की शिकायत अधिक रहती है। प्यारे फाउंडेशन की चैयरमेन डा0 अंजलि थपलियाल कौल ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय के मिले निर्दोषों के अनुपालन में प्यारे फाउंडेशन द्वारा आयुर्वेदिक फार्मीसी विद्यापीठ, जी आई सी, राजकीय कन्या हाई स्कूल, सरस्वती विद्या मन्दिर ऊखीमठ तथा नगर पंचायत में अनेक कार्यशालाओं, प्रतियोगितायें का आयोजन कर नौनिहालों, ग्रामीणों, अध्यापकों व ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों से मिलने वाले लाभों व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित दर्जनों जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी, सचिव पुष्पा थपलियाल, राजेश कौल, मंगेश भटट्, रश्मि भटट्, सुदीप राणा, रोहित जमलोकी सहित प्यारे फाउंडेशन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

कार्तिक स्वामी की महिमा भजन सुणा स्वामी का लोकार्पण 14 मार्च को - पहाड़ रफ्तार

ऊखीमठ : गीत गंगा के वैनर तले व केदार घाटी ऊखीमठ में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े एल एस नेगी तथा तल्लानागपुर घिमतोली निवासी रिंकी नेगी की आवाज में भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा पर आधारित भजन सुणा स्वामी का लोकार्पण 14 मार्च को क्रौंच पर्वत की तलहटी में बसे […]

You May Like