शासन – प्रशासन से जनता का मोहभंग, तहसील दिवस पर तीन शिकायतें हुई दर्ज – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : तहसील दिवस में फरियादी और जन प्रतिनिधियों की कुर्सियां दिखी खाली

जोशीमठ ब्लॉक सभागार में आयोजित तहसील दिवस में आज फरियादी और जनप्रतिनिधियों की अधिकांश कुर्सियां खाली नजर आई

सभागार में अधिकतर कुर्सियों में विभाग के अधिकारियों की भीड़ नजर आईं, वहीं तहसीलदार जोशीमठ रवि शाह की अध्यक्षता में आयोजित इस तहसील दिवस में विद्युत विभाग,कृषि,राजस्व, पशुपालन,स्वास्थ्य,शिक्षा,सहित वन विभाग, लोनिवि और अन्य विभागों के करीब 20 विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे। वहीं फरियादियों की संख्या महज आधा दर्जन से कम नजर आई। तहसील दिवस में दोपहर तक कुल 3 शिकायतें दर्ज हुई,जिसका तहसीलदार जोशीमठ द्वारा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को शीघ्र इन शिकायतों का निराकरण करने के आदेश दिए। आज के तहसील दिवस जन प्रतिनिधियों की खाली कुर्सियां सीमांत के विकास कार्यों के प्रति प्रशासन और सरकार की संजीदगी साफ बयां करती नज़र आईं है।

Next Post

कांग्रेसियों ने प्रदेश में बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी के खिलाफ सरकार का किया पुतला दहन : पहाड़ रफ्तार

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : कांग्रेस ब्लॉक कमेटी की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष राकेश नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नव नियुक्त जिलाध्यक्ष कुवर सजवाण के जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली ऊखीमठ आगमन पर कार्यकर्ताओं ने फूल – मालाओं से भव्य स्वागत किया। बैठक में संगठन की मजबूती सहित अनेक […]

You May Like